उपायुक्त ने यमुना पार खेतों में जाकर गिरदावरी की पड़ताल की

जागरण संवाददाता बल्लभगढ़ मेरी फसल-मेरा ब्योरा योजना के अंतर्गत किसानों ने अपनी फसल का पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। कई जगह पर ऑनलाइन पंजीकरण और राजस्व विभाग के पटवारियों द्वारा की गई गिरदावरी का रिकार्ड मिलान नहीं हो रहा है। इससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 08:59 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:10 AM (IST)
उपायुक्त ने यमुना पार खेतों में जाकर गिरदावरी की पड़ताल की
उपायुक्त ने यमुना पार खेतों में जाकर गिरदावरी की पड़ताल की

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़: मेरी फसल-मेरा ब्योरा योजना के अंतर्गत किसानों ने अपनी फसल का पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। कई जगह पर ऑनलाइन पंजीकरण और राजस्व विभाग के पटवारियों द्वारा की गई गिरदावरी का रिकार्ड मिलान नहीं हो रहा है। इससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर उपायुक्त यशपाल यादव और एसडीएम अपराजिता ने गांव मंझावली में यमुना पार जाकर मौके पर गिरदावरी की पड़ताल की।

अब फसल पक चुकी है और किसान अपनी फसल को बेचने के लिए मंडी ला रहे हैं। अब यदि कोई किसान बाजरा लेकर आता है और उसका मार्केट कमेटी कार्यालय के कंप्यूटर में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर ऑनलाइन पंजीकरण तो है, लेकिन उस किसान का पटवारी ने राजस्व रिकार्ड में बाजरा की बजाय धान दर्ज कर लिया है। कई किसानों ने बाजरा एक एकड़ का पंजीकरण कराया हुआ है और पटवारी की गिरदावरी में सिर्फ दो बीघा जमीन में ही बाजरा दिखाया है। ऐसे में मार्केट कमेटी सिर्फ दो बीघा जमीन का परमिट देती है। इस तरह की परेशानियों को लेकर किसान आए दिन जिला कृषि एवं किसान कल्याण उपनिदेशक के कार्यालय में शिकायत कर रहे हैं। वर्जन..

हमारे पास में पटवारी की गिरदावरी और मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराई फसल का रिकार्ड मिलान न होने के बारे में किसानों की लगातार शिकायत आ रही हैं। इन शिकायतों को लेकर अधिकारियों की कमेटी बनाई हुई है और उनकी समस्याओं को दूर किया जा रहा है।

- डॉ. अनिल कुमार, उपनिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग फरीदाबाद

मैंने गांव मंझावली में जाकर पटवारी द्वारा की गई गिरदावरी की पड़ताल की। पड़ताल के दौरान गिरदावरी दुरुस्त पाई गई है। किसानों की समस्याओं का निबटारा किया जा रहा है।

-यशपाल यादव, उपायुक्त

chat bot
आपका साथी