दो दिन में स्वाइन फ्लू के आठ मामलों की पुष्टि

सर्दी में स्वाइन फ्लू के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले दो दिनों में स्वाइन फ्लू के आठ मामलों की पुष्टि की गई है। इन आठ नए मामलों के बाद अब स्वाइन फ्लू के मामलों की संख्या 34 हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 08:04 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 08:04 PM (IST)
दो दिन में स्वाइन फ्लू के 
आठ मामलों की पुष्टि
दो दिन में स्वाइन फ्लू के आठ मामलों की पुष्टि

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : सर्दी में स्वाइन फ्लू के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले दो दिनों में स्वाइन फ्लू के आठ  मामलों की पुष्टि की गई है। इन आठ नए मामलों के बाद अब स्वाइन फ्लू के मामलों की संख्या  34 हो गई है। इसी तरह जिले में स्वाइन फ्लू संदिग्ध मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। अब तक स्वाइन फ्लू संदिग्ध मरीजों की संख्या 103 हो गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है सर्दी में स्वाइन फ्लू का वायरस तेजी से फैलता है। अब तक आने वाले अधिकांश मामले निजी अस्पतालों से हैं। इनमें से नीलम बाटा रोड तथा सेक्टर-16 के निजी अस्पताल से कई मरीजों का इलाज चल रहा है। हालांकि मामलों को गंभीरता से लेते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से बादशाह खान अस्पताल में अलग से स्वाइन फ्लू वार्ड भी बना दिया गया है। स्वाइन फ्लू संदिग्ध मामलों की संख्या बढ़ रही है। स्वाइन फ्लू और सामान्य खांसी के लक्षण एक समान हैं, ऐसे में बहुत से खांसी और बुखार के मरीज स्वाइन फ्लू की जांच करवा रहे हैं। हमने बादशाह खान अस्पताल में इलाज का पूरा इंतजाम किया है। अगर स्वाइन फ्लू की आशंका हो तो सरकारी लैब में गले की लार के नमूने की निशुल्क जांच करवाई जा सकती है।

-डॉ.रामभगत, जिला मलेरिया अधिकारी।

chat bot
आपका साथी