कन्फेडरेशन ने सनफ्लैग अस्पताल को निजी हाथों में सौंपने पर जताया एतराज

शहर के विभिन्न मुद्दों को अधिकारियों के संज्ञान में लाने के लिए कन्फेडरेशन आफ आरडब्ल्यूए की आनलाइन बैठक रविवार को हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 04:28 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 04:28 PM (IST)
कन्फेडरेशन ने सनफ्लैग अस्पताल को निजी हाथों में सौंपने पर जताया एतराज
कन्फेडरेशन ने सनफ्लैग अस्पताल को निजी हाथों में सौंपने पर जताया एतराज

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : शहर के विभिन्न मुद्दों को अधिकारियों के संज्ञान में लाने के लिए कन्फेडरेशन आफ आरडब्ल्यूए की आनलाइन बैठक रविवार को हुई। सबसे पहले कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोगों की आत्मिक शांति की प्रार्थना की गई। कन्फेडरेशन के महासचिव एएस गुलाटी ने बैठक का संचालन करते हुए सनफ्लैग अस्पताल को निजी हाथों में सौंपे जाने के निर्णय का विरोध किया। गुलाटी ने कहा कि 25 लाख की आबादी के हिसाब से एक सरकारी बादशाह खान अस्पताल नाकाफी है। इसे नागरिक अस्पताल के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। सेक्टर-29 आरडब्ल्यूए के महासचिव सुबोध नागपाल ने पार्कों के रखरखाव की राशि नगर निगम द्वारा जारी न करने का मुद्दा उठाया। आरडब्ल्यूए सेक्टर-9 से महासचिव अजय भाटिया ने ने एमसीएफ अधिकारियों और आरडब्ल्यूए का एक संयुक्त वाट्सएप ग्रुप बनाने का सुझाव दिया। कन्फेडरेशन के चेयरमैन एनके गर्ग एडवोकेट ने टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग को आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर विभिन्न सामुदायिक केंद्रों में टीकाकरण अभियान चलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल कोरोना मरीजों से सरकार के निर्देशों के बावजूद मोटा पैसा वसूल रहे हैं। चेयरमैन ने अपील करते हुए कहा कि ऐसे पीड़ित लोग प्रमाण के साथ सामने आएं, जिला उपायुक्त को शिकायत दें, कन्फेडरेशन उनकी पूरी मदद करेगी। कन्फेडरेशन के वायस चेयरमैन गजराज नागर ने कहा कि मानसून शुरू होने से पहले सीवर लाइन और नालों की सफाई होनी चाहिए। सेक्टर-21ए में सड़क बनाने के बाद किनारे पर मिट्टी के ढेर लगे हैं। सेक्टर-15ए नार्थ विग के प्रधान डीसी गर्ग ने नगर निगम द्वारा प्रभावशाली आनलाइन शिकायत केंद्र स्थापित करने की मांग की। जहां पर लोग घर बैठे ही शिकायत दर्ज करा सकें। अब बैठक में उठाए गए मुद्दों की प्रति निगमायुक्त व जिला उपायुक्त को भेजी जाएगी। बैठक से विभिन्न आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों में भोपाल सिंह, आरएस मावी, डीडी आहूजा, रमेश सहगल, दीपक यादव, प्रवीण गुलाटी, एसएल भाटिया, महेंद्र सिंह, महेश यादव, रणवीर चौधरी, रवि कपूर भी जुड़े।

chat bot
आपका साथी