खो-खो प्रतियोगिता में जिले की टीम बनी चैंपियन

राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में जिले की टीम ने मारी बाजी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 07:25 PM (IST)
खो-खो प्रतियोगिता में जिले 
की टीम बनी चैंपियन
खो-खो प्रतियोगिता में जिले की टीम बनी चैंपियन

जासं, बल्लभगढ़ : सेक्टर-8 महिला तकनीकी शिक्षण संस्थान में आयोजित राज्यस्तरीय खो-खो चैंपियनशिप में खानपुर की टीम को हराकर फरीदाबाद की टीम चैंपियन बनी। प्राचार्य डॉ.एनके भ्यान ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे। राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में 6 टीम फरीदाबाद, खानपुर, सिरसा, इंद्री, अंबाला, महम ने भाग लिया था। संस्थान के प्रवक्ता अनूप यादव ने बताया कि फाइनल मैच फरीदाबाद व खानपुर की टीम के बीच हुआ। फरीदाबाद की टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। इसके अलावा सिरसा की टीम ने इंद्री की टीम को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान प्राचार्य डॉ. एनके भ्यान ने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन से आपसी भाईचारे की भावना पैदा होती है और खिलाड़ियों में नेतृत्व की भावना पैदा होती है। इसलिए विद्यार्थियों को खेल में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर विनिता यादव, पंजाब ¨सह, संदीप ¨सह, अमित मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी