पाक्षिक ड्रा की विजेता बनीं सेक्टर-55 की आशा रानी

22-तरुण ज्वेलर्स के मालिक तरुण जैन जागरण ग्रेट इंडियन शॉ¨पग उत्सव पाक्षिक ड्रा निकालने के बाद विजेताओं के कूपन दिखाते हुए। जागरण 22ए-लोगो ------------ जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : दैनिक जागरण के द ग्रेट इंडियन शॉ¨पग उत्सव-201

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 07:46 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 07:46 PM (IST)
पाक्षिक ड्रा की विजेता बनीं 
सेक्टर-55 की आशा रानी
पाक्षिक ड्रा की विजेता बनीं सेक्टर-55 की आशा रानी

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : दैनिक जागरण के द ग्रेट इंडियन शॉ¨पग उत्सव-2018 के अंतर्गत शुक्रवार को दूसरा पाक्षिक ड्रॉ फरीदाबाद स्थित दैनिक जागरण कार्यालय में निकाला गया। सेक्टर-सात स्थित तरुण ज्वेलर्स के निदेशक तरुण जैन की ओर से निकाले गए इस ड्रॉ में फरीदाबाद के अतिरिक्त गुरुग्राम, रेवाड़ी एवं सोनीपत के ग्राहकों के कूपनों को शामिल किया गया। ड्रॉ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं के नाम घोषित किए गए। प्रथम पुरस्कार मथुरा रोड स्थित उत्तम ऑटोमोबाइल में दोपहिया वाहन की खरीदारी करने वाली सेक्टर-55 निवासी आशा रानी ने जीता। इन्हें बतौर पुरस्कार एलइडी टीवी दिया जाएगा।

ऐसे ही रेवाड़ी के नवदीप ज्वेलर्स से शॉ¨पग करने वाली रचना दूसरी विजेता बनी, उन्हें पुरस्कार के रूप में माइक्रोवेव ओवन मिलेगा। तीसरे विजेता गुरुग्राम के देवेंद्र यादव रहे। उन्होंने गुरुगाम स्थित रामगढ़ फार्म हाउस आकर लंच किया था। इन्हें पुरस्कार स्वरूप मोबाइल फोन दैनिक जागरण की ओर से दिया जाएगा। दैनिक जागरण की ओर से द ग्रेट इंडियन शॉ¨पग उत्सव चल रहा है, जो 30 नवंबर तक जारी रहेगा। इसके अंतर्गत हर पखवाड़े ड्रॉ निकाला जाएगा और तीन विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी।

इस उत्सव को लेकर रिटेलर्स से लेकर ग्राहकों तक में उत्साह बढ़ता जा रहा है। दैनिक जागरण का द ग्रेट इंडियन शॉ¨पग उत्सव का यह दूसरा वर्ष है। उत्सव में शामिल रिटेल स्टोर्स व दुकान के संचालकों द्वारा अपने यहां शॉ¨पग करने वाले ग्राहकों को एक कूपन दिया जा रहा है, जिसे वह वहां लगे एक्रेलिक बॉक्स में डालकर पुरस्कार के विजेता हो सकते हैं। बस इसके लिए करनी होगी खरीदारी। खरीदारी के आधार पर मिलेगा कपून और इस कूपन को शामिल किया जाएगा ड्रा में। ड्रा आपका भी निकल सकता है, तो देर किस बात की। आओ चलें शा¨पग उत्सव को।

chat bot
आपका साथी