पंचायतों के आरक्षण का ड्रॉ आज

पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एसडीएम त्रिलोक चंद बृहस्पतिवार को खंड कार्यालय में पंच और सरपंच पद के आरक्षण को लेकर ड्रॉ निकालेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:01 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:01 PM (IST)
पंचायतों के आरक्षण का ड्रॉ आज
पंचायतों के आरक्षण का ड्रॉ आज

जासं, बल्लभगढ़ : पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एसडीएम त्रिलोक चंद बृहस्पतिवार को खंड कार्यालय में पंच और सरपंच पद के आरक्षण को लेकर ड्रॉ निकालेंगे। इसे लेकर पंच, सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों की धड़कनें तेज हैं। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव जनवरी तक होने हैं। इन चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं। खंड में कुल 46 पंचायतें हैं। इन पंचायतों में से नौ पंचायतें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। 10 पंचायत अनुसूचित जाति की महिला और पुरुषों के लिए आरक्षित किए जाएंगे। कुल 16 पंचायतों के सरपंच पद आरक्षित होंगे। वर्जन..

पंचायतों के पंच और सरपंच पद के आरक्षण को लेकर एसडीएम त्रिलोक चंद बृहस्पतिवार को दिन में 11 बजे खंड कार्यालय के हॉल में ड्रॉ निकालेंगे। इस दौरान गांवों के सरपंच व दूसरे लोग भी भाग लेंगे।

-प्रदीप कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, बल्लभगढ़।

chat bot
आपका साथी