छात्रों को मिला विद्यालय का नया भवन

जागरण संवाददाता बल्लभगढ़ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवनिर्मित भवन शिक्षा विभाग के समर्पित कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:50 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:17 AM (IST)
छात्रों को मिला विद्यालय का नया भवन
छात्रों को मिला विद्यालय का नया भवन

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवनिर्मित भवन शिक्षा विभाग के समर्पित कर दिया गया है। इस भवन के बनने से इसका सीधा लाभ छात्रों और यहां पढ़ाने वाले अध्यापकों को होगा। करीब 6.20 करोड़ रुपये की लागत से बने भवन का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को किया था।

स्थानीय विधायक व परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने ही छात्रों की समस्याओं को देखते हुए वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री के हाथों इस भवन का शिलान्यास करवाया था और अब उन्हीं के हाथों से उद्घाटन करवा इसे छात्रों को सौंप दिया। मूलचंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी बल्लभगढ़ सेक्टर-3 में मॉडल संस्कृति स्कूल बनाने की मांग को स्वीकार कर लिया है। शहर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पुराने भवन की जगह पर नया भवन बनाने के लिए योजना तैयार की जाएगी। शिक्षा के बाद सरकार सभी को अच्छा स्वास्थ्य और सुरक्षा देना चाहती है। सरकार इस वर्ष को सुशासन संकल्प वर्ष के रूप में मना रही है। इस मौके पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता, तिगांव के विधायक राजेश नागर, टिपरचंद शर्मा, बलदेव अलावलपुर, लखन बेनीवाल, प्रेम खट्टर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी