दावे-आपत्तियों पर सुनवाई आज

खंड बल्लभगढ़ के छह गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के लिए दावे-आपत्तियों की सुनवाई आज होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:19 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:06 AM (IST)
दावे-आपत्तियों पर सुनवाई आज
दावे-आपत्तियों पर सुनवाई आज

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : खंड बल्लभगढ़ के छह गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के लिए दावे-आपत्ति दर्ज कराने का अंतिम दिन 26 सितंबर शनिवार था। खंड कार्यालय में कुल 128 ग्रामीणों ने दावे-आपत्ति दायर किए हैं। अब इन दावों-आपत्तियों पर 27 सितंबर को खंड कार्यालय में सुनवाई की जाएगी। इसके बाद गांवों की संपत्ति को ग्रामीणों के नाम ऑनलाइन दर्ज करने के लिए सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

खंड के गांव चंदावली, मच्छगर, सोतई, साहुपुरा, बहबलपुर, नवादा तिगांव को सरकार ने लाल डोरा मुक्त करने के लिए सर्वे ऑफ इंडिया के ड्रोन से ड्राफ्ट तैयार कराकर 5 सितंबर को आम लोगों को दिखाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर रखवा दिया गया। ड्राफ्ट देखने के बाद 26 सितंबर तक पंचायत या खंड कार्यालय में ग्रामीणों को अपनी-अपनी आपत्ति या दावे दायर करने थे। अब इन छह गांवों के ग्रामीणों ने 128 दावे-आपत्तियां दायर की हैं। ग्रामीणों के दावे-आपत्तियों को निबटाने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। सबसे ज्यादा दावे-आपत्ति गांव चंदावली के 65 ग्रामीणों ने की हैं, जबकि सबसे कम बहबलपुर के आठ ग्रामीणों ने की हैं। इनके अलावा मच्छगर से 20, सोतई से 53, साहुपुरा से 27 और नवादा तिगांव से 15 दावे-आपत्तियां दायर की गई हैं। सभी दावे-आपत्तियों को 27 सितंबर को ही निबटा दिया जाएगा।

-प्रदीप कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बल्लभगढ़

chat bot
आपका साथी