मंडलायुक्त ने प्लाज्मा बैंक का किया शुभारंभ

डिवाइन चैरिटेबल प्लाज्मा बैंक का सोमवार को विधिवत रूप से शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 08:47 PM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 08:47 PM (IST)
मंडलायुक्त ने प्लाज्मा बैंक 
का किया शुभारंभ
मंडलायुक्त ने प्लाज्मा बैंक का किया शुभारंभ

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : डिवाइन चैरिटेबल प्लाज्मा बैंक का सोमवार को विधिवत रूप से शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त संजय जून ने किया। मंडलायुक्त ने इस अवसर पर प्लाज्मा दान करने वाले रजनीश रंजन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। जिले में यह तीसरा प्लाज्मा बैंक है। इससे पहले ईएसआइसी मेडिकल कालेज स्थित कोविड-19 केंद्र में और डेरा संत भगत सिंह के ब्लड बैंक में प्लाज्मा बैंक स्थापित हो चुका है।

मंडलायुक्त संजय जून ने इस मौके पर कहा कि कोरोना से ठीक हो चुके लोग ज्यादा से ज्यादा आगे आकर प्लाज्मा दान करें और पीड़ितों की जान बचाने में सहयोग करें। मुख्य अतिथि संजय जून व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की फरीदाबाद शाखा की अध्यक्ष डा.पुनीता हसीजा, लायंस ब्लड बैंक प्रधान केएस ढाका का डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक के प्रधान दर्शितम गोयल व चेयरपर्सन स्वाति चांडक गोयल, जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार, सह सचिव बिजेंद्र सौरोत व समन्वयक विमल खंडेलवाल ने स्वागत किया। इस मौके पर रेडक्रास सोसायटी के सहायक पुरुषोत्तम सैनी, पूर्व सचिव बीबी कथूरिया, हरीश रतरा, सचिन, दिनेश भाटिया, योगेश सहगल, अग्रवाल वैश्य समाज के संयोजक केदारनाथ अग्रवाल, संजय भाटिया, अशोक भाटिया, देवराज गौतम, भगवंत दयाल शर्मा, जालिम मलिक, दर्शन भाटिया तथा डा.एमपी सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी