मीटर जांच करने गई विजिलेंस टीम के साथ अभद्रता का आरोप

भीकम कालोनी में बिजली मीटर की जांच करने गई विजिलेंस की टीम के साथ एक व्यक्ति ने अभद्रता की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:06 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:06 PM (IST)
मीटर जांच करने गई विजिलेंस टीम के साथ अभद्रता का आरोप
मीटर जांच करने गई विजिलेंस टीम के साथ अभद्रता का आरोप

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़: भीकम कालोनी में बिजली मीटर की जांच करने गई विजिलेंस की टीम के साथ एक व्यक्ति ने अभद्रता की। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम(डीएचबीवीएन) की विजिलेंस के कार्यकारी अभियंता हेमंत कुमार शर्मा ने थाना शहर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बलराज नागर उर्फ भालू निवासी भीकम कालोनी अपने मीटर में गड़बड़ी करके बिजली चोरी करने की जानकारी मिली थी। सूचना पाकर उपमंडल अधिकारी शिप्रा गौतम, एएसआइ रामनिवास, चालक रविद्र कुमार और लाइनमैन पवन कुमार के साथ बिजली मीटर की जांच करने के लिए भीकम कालोनी पहुंचे। ये मकान भालू का था और मीटर घर से बाहर खंभे पर लगा हुआ था। ये मीटर माया देवी पत्नी धर्मपाल के नाम से लगा हुआ था। जब उन्होंने मीटर उतारने के लिए लाइनमैन को कहा तो भालू ने उसे धमकी दी कि उसके खिलाफ पुलिस में काफी मुकदमे दर्ज हैं, यदि मीटर उतारा, तो एक मुकदमा तेरे नाम का भी दर्ज हो जाएगा। जब उससे कहा कि सिर्फ आपके मीटर को गड़बड़ी की जांच के करने के लिए भेजना है, वह तैस में आ गया और मीटर नहीं उतारने दिया। लाइनमैन ने खंभे से मीटर को उतारने की कोशिश की, भालू जोर-जोर से चिल्लाने लगा। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। आरोप है कि एएसआइ रामनिवास ने भालू को रोकने की कोशिश की, तो उसने उनके साथ धक्का-मुक्की की और हाथापाई करने लगा। जब वे अपना बचाव करने लगे, तो भालू लाइनमैन पवन के हाथ से बिजली का मीटर छीन कर भाग गया। ये तीन फेस का मीटर है। भालू ने सरकारी काम-काज में बाधा डाली है। थाना शहर प्रभारी सत्यभान का कहना है कि जल्दी ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी