खेड़ीकलां में मनाई दीनबंधु छोटूराम की जयंती

गांव खेड़ीकलां में दीनबंधु चौधरी छोटूराम की जयंती मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 07:26 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 07:26 PM (IST)
खेड़ीकलां में मनाई दीनबंधु छोटूराम की जयंती
खेड़ीकलां में मनाई दीनबंधु छोटूराम की जयंती

जासं, फरीदाबाद: गांव खेड़ीकलां में दीनबंधु चौधरी छोटूराम की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनकी प्रतिमा पर किसानों ने फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। फूलमाला चढ़ाने वालों में प्रमुख रूप से सूबेदार मेजर देशराज, किसान संघर्ष समिति नहरपार फरीदाबाद के महासचिव सत्यपाल नरवत, रिषीपाल जांगड़ा ने माल्यार्पण किया और मिठाई बांटी। इस मौके पर पूर्व सरपंच जिले सिंह, रामरतन, पंडित प्रताप, प्रकाशचंद, गोविदा, गिर्राज, पंडित ब्रह्मपाल, राजेंद्र सोलंकी, रामकिशन, मंगलीराम, जगदीश, भरतलाल, कमलसिंह मौजूद थे। तीन कृषि कानूनों के विरोध में मरने वाले करीब 700 किसानों दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर किसान संघर्ष समिति के महासचिव सत्यपाल नरवत ने सर छोटूराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जन्म 24 नवंबर 1881 को झज्जर जिले के गांव गढ़ी सापला में हुआ। उन्होंने पंजाब सरकार में राजस्व मंत्री के रूप में कई कानून बनवाए। मंडियों की व्यवस्था, न्यूनतम समर्थन मूल्य तय, किसानों को कर्ज मुक्त करना, जमीन को कुर्की होने से बचाना, मजदूरों के काम के घंटे तय करना, साहूकारों से किसानों की जमीन वापस दिलाना प्रमुख रूप से शामिल थे। किसान समाज सरकार से मांग करता है कि ऐसी शख्सियत को भारत रत्न से नवाजा जाए।

chat bot
आपका साथी