आनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा संबंधी समस्याओं को लेकर जेसी बोस वाइएमसीए विश्वविद्यालय पर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 07:43 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 07:43 PM (IST)
आनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन
आनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा संबंधी समस्याओं को लेकर जेसी बोस वाइएमसीए विश्वविद्यालय पर प्रदर्शन किया। जिला मीडिया संयोजक रवि पांडे ने कहा कि कक्षा आनलाइन लगाई जा रही है। यहां तक की प्रैक्टिकल लैब की कक्षा भी आनलाइन ली जा रही हैं, तो परीक्षा आफलाइन करवाने का कोई औचित्य नहीं है। जिला संयोजिका प्रीति नागर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की मांग है कि छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए, परीक्षाएं आनलाइन कराई जाएं। विभाग संयोजक माधव रावत ने कहा कि परीक्षा शुरू होने से एक माह पूर्व डेटशीट जारी की जाए। यदि विश्वविद्यालय प्रशासन एवं सरकार ने मांगों का समाधान नहीं किया तो विद्यार्थी परिषद छात्र हितों की लड़ाई जारी रखेगी। छात्र नेता विवेक यादव ने कहा कि छात्रों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव एवं पक्षपात किया तो विरोध किया जाएगा। रजिस्ट्रार वाइएमसीए विश्वविद्यालय ने ज्ञापन लेते हुए आश्वासन दिया कि छात्रों की मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष रखेंगे। प्रदर्शन करने वालों में अमन दुबे, दीपक भारद्वाज, गायत्री राठौर, कनिका, संचित शर्मा, श्रेया, सृष्टि, ऋषिका, मोहित, सागर, गौतम भड़ाना प्रमुख रूप से मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी