बागवानी करने वाले किसानों को मिलेगा आठ हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान

सरकार ने बागवानी करने वाले किसानों को आठ हजार रुपये प्रति एकड़ अलग से प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 05:34 PM (IST)
बागवानी करने वाले किसानों को मिलेगा आठ हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान
बागवानी करने वाले किसानों को मिलेगा आठ हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: सरकार ने बागवानी करने वाले किसानों को आठ हजार रुपये प्रति एकड़ अलग से प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। ये योजना किसान की आय को दोगुना करने की दिशा में एक कदम बताया जा रहा है। योजना का लाभ उठाने वाले बांस की स्टेकिग से सब्जी की खेती करते हों, पालीहाउस बनाकर सब्जी उगाते हों और प्लास्टिक मल्चिग से खेती करते हों। किसान सूक्ष्म सिचाई योजना से फसल की सिचाई करते हों, ऐसे किसानों को सीसीडीपी योजना के तहत आठ हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जाएगा। इसके बारे में जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि इन तकनीकों पर 50 फीसद सब्सिडी अलग से दी जाएगी। किसान को योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करना होगा। बीज का बिल, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक की फोटो प्रति, जमीन की फर्द की फोटो प्रति, राशन कार्ड या परिवार पहचान पत्र की फोटो कापी बागवानी अधिकारी के कार्यालय में अनुदान देने के लिए जमा करानी होगी। उपायुक्त का कहना है कि सब्जी के अतिरिक्त अन्य योजनाओं का लाभ किसान बागवानी विभाग से उठा सकते हैं। नेट पालीहाउस, अमरूद, बेर, नींबू व किन्नू के बाग लगाने, पानी के लिए तालाब, बास, तार पर सब्जी की खेती और फूलों की खेती करने पर योजनाओं का किसानों को लाभ दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी