वायु प्रदूषण कम करने के लिए पेड़ों को धो रही दमकल विभाग की गाड़ी

वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां पेड़ों पर छिड़काव कर रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 08:22 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 08:22 PM (IST)
वायु प्रदूषण कम करने के लिए पेड़ों को धो रही दमकल विभाग की गाड़ी
वायु प्रदूषण कम करने के लिए पेड़ों को धो रही दमकल विभाग की गाड़ी

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़: वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां पेड़ों पर छिड़काव कर रही हैं। सोमवार को यहां पीएम 2.5 का स्तर 330 दर्ज किया गया। सामान्य से यह करीब सात गुणा अधिक है।

पिछले कई दिन से पीएम 2.5 का स्तर 350 के आसपास बना हुआ है। इसका सबसे बड़ा कारण मिट्टी है। इसलिए दमकल विभाग की गाड़ियां पेड़ों पर छिड़काव कर रही हैं। नगर निगम के टैंकर सड़कों पर पानी डाल रहे हैं ताकि धूल न उड़े। बल्लभगढ़ में शहर में हवा को साफ करने के लिए लगाई मशीनों को दुरुस्त किया गया। प्रशासन ने दो सप्ताह के लिए सभी निर्माण कार्यों पर पाबंदी लगाई हुई है। सड़क किनारे पानी का छिड़काव किया जा रहा है। नगर निगम के मुख्य अभियंता रवि शर्मा का कहना है कि उनकी तरफ से प्रदूषण को नियंत्रण में लाने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। ये सभी की जिम्मेवारी बनती है कि

प्रदूषण को न बढ़ाए। खुले में पड़े कचरा को न जलाएं, निर्माण सामग्री पर रोजाना पानी का छिड़काव करें। झाडू लगाने से पहले पानी का छिड़काव करें, ताकि हवा को साफ बनाया जा सके। अस्थमा और कोरोना प्रभावित लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

chat bot
आपका साथी