तिगांव मंडी में तीन एजेंसी करेंगी धान खरीद: राजेश नागर

परमल धान की सरकारी खरीद में किसानों को आ रही परेशानी को जानने के लिए विधायक राजेश नागर ने शनिवार को अनाज मंडी का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:16 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:32 PM (IST)
तिगांव मंडी में तीन एजेंसी करेंगी धान खरीद: राजेश नागर
तिगांव मंडी में तीन एजेंसी करेंगी धान खरीद: राजेश नागर

जागरण संवाददाता, तिगांव: परमल धान की सरकारी खरीद में किसानों को आ रही परेशानी को जानने के लिए विधायक राजेश नागर ने शनिवार को अनाज मंडी का दौरा किया। उन्होंने यहां पर किसानों, आढ़तियों, मार्केट कमेटी व धान की खरीद एजेंसी भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों से चर्चा की। किसानों ने विधायक नागर को बताया कि एजेंसी नमी के नाम पर उनके धान को रिजेक्ट कर देती है जबकि उनका धान पूरी तरह से सूखा हुआ है और गुणवत्ता भी अच्छी है। यहां पर इसके साथ-साथ दूसरी एजेंसी भी धान की खरीद करें, तो अच्छा रहेगा। किसानों की इस समस्या को लेकर उन्होंने भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों द्वारा नमी बता कर धान की ढेरी को रिजेक्ट करने पर जमकर क्लास ली, साथ ही मौके से ही जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव से बातचीत की। उपायुक्त ने विधायक को आश्वासन दिया कि सोमवार से मंडी में भारतीय खाद्य निगम के साथ-साथ हैफेड और हरियाणा भंडारण निगम भी धान की खरीद करेंगी। तिगांव में शनिवार को 350 कुंतल धान की खरीद की गई। इसके बाद विधायक ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनका एक-एक दाना धान खरीदा जाएगा। यदि कोई परेशानी आती है, तो किसान उनसे कभी संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर मंडी के प्रधान शीशपाल, मांगे गोयल, देवराज गोयल, बबलू नरवत, सौरव रावत, योगेंद्र मास्टर, जगबीर नंबरदार, देवेंद्र कपासिया, मार्केट कमेटी के सचिव रणधीर सिंह, एफसीआइ के खरीद अधिकारी योगेश सोलंकी, विपुल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी