सिर्फ बेटियों से कराया रामलीला का मंचन

गांव छायसां में राधा भाटी ने सिर्फ महिलाओं से कराया रामलीला का मंचन।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:23 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:23 PM (IST)
सिर्फ बेटियों से कराया रामलीला का मंचन
सिर्फ बेटियों से कराया रामलीला का मंचन

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव होने जा रहे हैं। सरकार ने महिलाओं को पंचायती राज में 50 फीसद आरक्षण भी दे दिया है। फिर भी पुरुष पंचायत चुनाव में जहां पर महिलाओं के लिए सीट आरक्षित की गई हैं, वहां पर नाम सिर्फ महिला का होता है और चेहरा पुरुष अपना लगाते हैं। ऐसे कब तक महिलाएं दबी रहेंगी। इस बाबत लोगों का ध्यान आकृष्ट करने के उद्देश्य से गांव छांयसा की राधा भाटी ने गांव की युवतियों को साथ लेकर रामलीला का मंचन किया। उन्होंने गांव में 30 युवतियों को एकत्रित किया और दो महीने तक मंचन के लिए अभ्यास कराया। रामलीला से जुड़ा संगीत और मंच तैयार कराया। इस पर करीब एक लाख रुपये खर्च हुए। रामलीला मंचन के लिए पंचायत भवन का चयन किया, ताकि सभी ग्रामीण देख सकें।

यहां दो दिन गांव की युवतियों ने रामलीला का मंचन किया, जिसे करीब 2500 ग्रामीणों ने देखा। राधा भाटी नेशनल स्कूल आफ ड्रामा से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने पहले एक बार गांव में पंचलाइट नाटक का भी मंचन किया था। उनके इस काम में पति मुकेश भाटी भी पूरा सहयोग करते हैं। अपनी बेटियों के इस नाटक को देख कर ग्रामीण खासे खुश हैं। रामलीला में इन्होंने लिया भाग

रामलीला में भूमिका निभाने में प्रिया, कोमल, वर्षा भाटी, अवन्या, यश, कुमुद, हीना, पायल, काकुल, प्रिस, पूजा, राहुल, इशिका, अवनी, पलक, रिया, दीपांशी, नीलम, खुशी, मुकुल, सोनल, राघव, विधी, सोनी, आंचल शामिल हैं गर्मियों में लगाया जाएगा शिविर

राधा भाटी ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों को मंच देने के लिए बल्लभगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों को गर्मियों में शिविर लगाकर प्रशिक्षण देंगी, ताकि नाटक मंचन से युवाओं को जोड़ा जा सके। राधा के अनुसार कोरोना की वजह से वे रामलीला का मंचन सेक्टर-12 ओपन एयर थिएटर में नहीं करा पाई। आने वाले समय में रामलीला का ओपन एयर थिएटर में मंचन किया जाएगा। यदि सरपंच मदद करेंगे, तो वे इसका गांव-गांव जाकर मंचन करने के लिए तैयार हैं। सरपंचों से उन्हें सिर्फ उचित स्थान देने की मांग है।

chat bot
आपका साथी