विधायक ने चलाई पांच किमी साइकिल

पृथला के विधायक नयनपाल रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान के तहत पांच किलोमीटर साइकिल चलाकर ग्रामीणों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 09:10 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:13 AM (IST)
विधायक ने चलाई पांच 
किमी साइकिल
विधायक ने चलाई पांच किमी साइकिल

जागरण संवाददाता, पृथला : पृथला के विधायक नयनपाल रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान के तहत पांच किलोमीटर साइकिल चलाकर ग्रामीणों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। वे अपने कार्यालय चंदावली आइएमटी से गांव मच्छगर पहुंचे। ग्रामीणों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया। साइक्लोथोन में उनके साथ स्कूली बच्चों ने साइकिल चलाकर साथ दिया। इस मौके पर रावत ने ग्रामीणों से कहा कि वे सप्ताह में कम से कम तीन दिन साइकिल अवश्य चलाएं। साइकिल चलाने से जहां स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, वहीं प्रदूषण कम होगा। अब प्रदूषण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जो हर व्यक्ति के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डाल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदूषण को लेकर काफी गंभीर हैं। सरकार के स्तर पर हर वर्ष लाखों पौधे लगाए जा रहे हैं। ई-रिक्शा व अन्य संसाधनों के उपयोग पर बल दिया जा रहा है। सरकार के अतिरिक्त आम व्यक्ति को भी प्रदूषण को लेकर गंभीर होना चाहिए।

इस मौके पर बल्लभगढ़ के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार, गांव मच्छगर के सरपंच नरेश, गिर्राज चंदावली, निखिल बीसला, ज्ञान कौशिक, एडवोकेट लक्ष्मण तंवर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी