बाजारों में अतिक्रमण हटाने को लेकर फिर होगी कार्रवाई

बाजारों में दुकानदार लगातार अतिक्रमण बढ़ाते जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:21 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:21 PM (IST)
बाजारों में अतिक्रमण हटाने 
को लेकर फिर होगी कार्रवाई
बाजारों में अतिक्रमण हटाने को लेकर फिर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : बाजारों में दुकानदार लगातार अतिक्रमण बढ़ाते जा रहे हैं। दीपावली से पहले स्वयं एसडीएम ने नगर निगम और पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटवाए थे, हालांकि इसके बावजूद अतिक्रमण जारी रहा। इसकी वजह से सड़क पर निकलने के लिए बहुत कम जगह बची हुई है। प्रशासन एक बार फिर अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई करने की योजना पर काम कर रहा है।

बल्लभगढ़ के बाजारों में नगर निगम ने अतिक्रमण पर अंकुश के उद्देश्य से काफी समय पहले पीली लाइन लगवा दी थी। इस लाइन के अंदर ही दुकानदार को अपना सामान रखना और वाहन को खड़ा करना था। अब दुकानदारों ने पीली लाइन की हद को पार करके काफी दूरी तक अतिक्रमण किया हुआ है। अतिक्रमण के चलते लोगों के लिए पैदल बाजार से निकलना मुश्किल हो जाता है, जबकि पहले महाराजा अग्रसेन पुलिस चौकी को अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष तौर पर आदेश दिए थे और पुलिस की राइडर को गश्त करने के करने के लिए कहा था। अब न तो पुलिस गश्त कर रही है और न ही पुलिस किसी से अतिक्रमण हटाने के लिए कहती है। एक बार फिर से अतिक्रमण अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है। हमने दीपावाली के चलते कार्रवाई पर अस्थाई रूप से रोक लगाई थी, ताकि किसी का त्यौहार खराब न हो। अब अगले सप्ताह से प्रशासन फिर से अतिक्रमण को हटाने के लिए अपनी कार्रवाई करेगा। इससे पहले व्यापारियों के साथ बैठक की जाएगी, ताकि दुकानदार खुद ही अतिक्रमण हटा लें।

-त्रिलोक चंद, एसडीएम बल्लभगढ़

chat bot
आपका साथी