सबस्टेशन शुरू, आपूर्ति सुधरने की जागी उम्मीद

हरियाणा भंडारण निगम के अध्यक्ष एवं पृथला के विधायक नयनपाल रावत ने अपने क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों को 24 घंटे म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत बिजली आपूर्ति कराने के लिए सोमवार को गांव अलावलपुर में 66 केवी सब स्टेशन का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:44 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:44 PM (IST)
सबस्टेशन शुरू, आपूर्ति 
सुधरने की जागी उम्मीद
सबस्टेशन शुरू, आपूर्ति सुधरने की जागी उम्मीद

जागरण संवाददाता, पृथला : हरियाणा भंडारण निगम के अध्यक्ष एवं पृथला विधायक नयनपाल रावत ने 'म्हारा गांव-जगमग गांव' योजना के तहत अपने क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति कराने को सोमवार को गांव अलावलपुर में 66 केवी सब स्टेशन का शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके साथ दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम पलवल के अधीक्षक अभियंता एसएस सांगवान भी मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि अब तक पृथला विधानसभा क्षेत्र के नया गांव, कुरारा, कटेसरा, मांदकौल, सदरपुर, बढ़राम, गोपीखेड़ा, सदरपुर को 14 घंटे बिजली आपूर्ति होती थी। उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती से ग्रामीणों का घरों मे रहना मुश्किल हो जाता था। अब इन गांवों के ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी। गर्मी में लोग कम से कम पंखे की हवा में रात को सो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जाता है। उन्होंने ग्रामीणों को भी शहरी बिजली उपलब्ध कराई है। अधीक्षक अभियंता सांगवान ने कहा कि चार महीने में इन नौ गांवों में जितने तार नीचे लटक रहे हैं, उन्हें हटाया जाएगा। एसडीओ बृजमोहन, एसएसई पंकज चौहान, शिवराज, बीएस लांबा, प्रकाश वीर, करतार, सुरेंद्र, बलदेव सरपंच, देवेंद्र सरपंच, जगन सरपंच, अम्मी सरपंच, तारा, दिनेश बड़राम, कल्लू, दीन बत्रा, ओमप्रकाश तेवतिया, मान सिंह तेवतिया मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी