शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की मुहिम जारी

एक दिन के विश्राम के बाद मंगलवार को शहर को स्वच्छ बनाने की मुहिम फिर से शुरू हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 07:48 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 07:48 PM (IST)
शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की 
मुहिम जारी
शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की मुहिम जारी

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : एक दिन के विश्राम के बाद मंगलवार को शहर को स्वच्छ बनाने एवं अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई फिर से शुरू हुई। नगर निगम का यह बड़ा अभियान रविवार को शुरू हुआ था। सोमवार को निगम की ओर से मुनादी भी करवाई गई और शहरवासियों को जागरूक भी किया गया कि नाले-नालियों, फुटपाथों पर किए गए पक्के कब्जों को खुद ही हटा लें। इन दौरान लोगों में इसका असर भी दिखा और कई लोग स्वयं ही कब्जे हटाने लगे हैं।

मंगलवार को जिन लोगों पर इसका असर नहीं हुआ, वहां निगम ने कार्रवाई करनी शुरू की। बादशाह खान चौक से केएल मेहता कालेज रोड के दोनों ओर नालों पर से अतिक्रमण हटवा कर उनकी सफाई की गई। निगम की टीम जब इसी रोड पर एक रेस्टोरेंट के पास पहुंची, तो रेस्टोरेंट प्रबंधन की ओर से टीम को लिखित में दिया गया कि वह स्वयं ही नाले से अतिक्रमण हटा लेंगे। नगर निगम के एसडीओ अमित चौधरी ने बताया कि जिन दुकानदारों ने लिख कर दिया है कि वे स्वयं ही अतिक्रमण हटाएंगे, उन्हें दो-तीन दिन का समय दिया गया है। एक नंबर बाजार में व्यापक अभियान की जरूरत

नगर निगम की सख्ती के बाद भी मार्केट नंबर एक में आंशिक असर दिखाई दिया। यहां एक-दो चौक से जैसे ही मार्केट में प्रवेश करते हैं, तो पहले की तरह ही दुकानों के आगे पटरी वालों का अतिक्रमण नजर आता है। ऐसी ही स्थिति पहले थी। जागरण ने मंगलवार को मार्केट नंबर एक तथा दो नंबर में स्थिति का जायजा लिया, तो देखा कि मिलाप दवाखाना चौक के आसपास पटरी वालों का अतिक्रमण है। फलों की कई रेहड़ियां पहले की तरह लगी हैं। यहां जिन लोगों के घर हैं, उन्होंने ही फल विक्रेताओें के घर के आगे सड़क पर बैठा रखा है और उसके बदले प्रतिदिन दो से तीन हजार रुपये किराया वसूलते हैं। हफ्ते में दो दिन चलेगा अभियान

मेगा स्वच्छता अभियान अब हर शुक्रवार और शनिवार को चलाया जाएगा। इस दौरान निगम की टीमें नालों की सफाई तथा अतिक्रमण हटाने पर ध्यान केंद्रित करेंगी। व्यापार मंडल की ओर से हो रही मुनादी

व्यापार मंडल के प्रधान राजेश भाटिया की ओर से एनआइटी के बाजारों में मुनादी करवाई जा रही है कि अतिक्रमण खुद ही हटा लें और निर्धारित सीमा के अंदर ही अपना सामान रखें। निगमायुक्त यशपाल यादव के आदेश पर निगम की ओर से भी मुनादी करवाई जा रही है। अतिक्रमण के खिलाफ हमारा अभियान जारी रहेगा। जो लोग स्वयं अतिक्रमण हटा लेंगे, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। बाकी अतिक्रमण करने वालों का चालान किया जाएगा। हमें व्यापारियों तथा सामाजिक संगठनों का सहयोग मिल रहा है।

-यशपाल यादव, निगमायुक्त

chat bot
आपका साथी