अब बाजारों में अतिक्रमण हटाने संबंधी होगी मुनादी

शहर के बाजारों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम मुनादी कराएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 08:39 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 08:39 PM (IST)
अब बाजारों में अतिक्रमण हटाने संबंधी होगी मुनादी
अब बाजारों में अतिक्रमण हटाने संबंधी होगी मुनादी

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : शहर के बाजारों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम मुनादी कराएगा। सामाजिक संगठनों और आरडब्ल्यूए के सहयोग से पहले व्यापारियों को जागरूक किया जाएगा। लोगों ने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाए, तो नगर निगम कार्रवाई करेगा। निगमायुक्त यशपाल यादव ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। इंजीनियरिग शाखा के अधिकारियों की बैठक में यशपाल यादव ने कहा कि नगर निगम को जहां अतिक्रमण हटाने की जरूरत पड़ेगी, वहां व्यापारियों से ही कार्रवाई का खर्चा वसूल किया जाएगा। जैसे कार्रवाई के दौरान किराये पर अर्थमूवर मंगवाई जाती है। उन्होंने कहा कि दिसंबर के पहले हफ्ते में अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान तेज कर दिया जाएगा। उन्हें शिकायत मिली है कि कई जगह बिना नक्शे के इमारतें बन रही हैं। अब नगर निगम की टीमें विभिन्न क्षेत्रों में जाएंगी और नक्शों की जांच कराई जाएगी।

उन्होंने सभी कार्यकारी अभियंता को आदेश दिए कि किसी भी बूस्टर या ट्यूबवेलों के आसपास अगर अवैध कब्जे किए गए हैं, तो उन्हें भी हटाया जाए। अतिक्रमण के काम को अगर कोई निगम कर्मचारी बढ़ावा देगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि शहर के विभिन्न बाजारों में अतिक्रमण के चलते अक्सर यातायात व्यवस्था बिगड़ती है।

नगर निगम जब कभी अतिक्रमण हटाता है, तो थोड़ी देर बाद फिर से अतिक्रमण कर लिया जाता है

मार्केट नंबर एक में तो कई बार निगम अधिकारियों और अतिक्रमण करने वालों की कहासुनी भी हुई है।

chat bot
आपका साथी