वृद्धाश्रम में मिला वृद्धा को सहारा

जासं फरीदाबाद एनआइटी तीन में लावारिस हालत में मिली एक वृद्धा को दो नंबर डी ब्लाक वृद्धाश्रम में सहारा दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:22 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:22 PM (IST)
वृद्धाश्रम में मिला वृद्धा को सहारा
वृद्धाश्रम में मिला वृद्धा को सहारा

जासं, फरीदाबाद : एनआइटी तीन में लावारिस हालत में मिली एक वृद्धा को दो नंबर डी ब्लाक वृद्धाश्रम में सहारा दिया गया है। वृद्धाश्रम के संचालक किशन लाल बजाज ने बताया कि उन्हें मोबाइल फोन कर जानकारी मिली थी कि डीएवी कालेज के पास एक वृद्धा लावारिस हालत में बैठी हुई है। किशन लाल बजाज तुरंत अपनी टीम के सदस्य सूरज आर्य और गौरव बजाज के साथ मौके पर पहुंचे। अधिवक्ता रविद्र गुप्ता, राजेंद्र गौतम, रामवीर तंवर तथा ओमप्रकाश सैनी की उपस्थिति में इस वृद्धा का बादशाह खान अस्पताल से कोरोना का टेस्ट करवा कर अपने साथ आश्रम लेकर आ गए। किशन लाल बजाज ने बताया कि वृद्धा पहले भी आश्रम में रही है। उसका पति आश्रम से ही समझौता करके इसे ले गया था। किशल लाल बजाज ने बताया कि इसकी लिखित सूचना तीन नंबर पुलिस चौकी में दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी