केजीपी पर कार में पंचर लगाते समय चालक की मौत

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे कुंडली-गाजियाबाद-पलवल(केजीपी) पर पंचर लगाते समय एक चालक को किसी वाहन ने कुचल दिया और उसकी कार भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर मृतक का बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम करा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 05:34 PM (IST)
केजीपी पर कार में पंचर 
लगाते समय चालक की मौत
केजीपी पर कार में पंचर लगाते समय चालक की मौत

जासं, बल्लभगढ़ : गांव खुदाना जिला महेंद्रगढ़ का रहने वाला 45 वर्षीय विजय अपनी कार से गाजियाबाद की तरफ से केजीपी पर आ रहा था। गांव मोहना के नजदीक उसकी कार पंचर हो गई। उसने अपनी कार को साइड में खड़ा करने की बजाय बीच में खड़ा कर दिया और पंचर टायर बदलने लगा। उसने स्टेपनी भी बदलने के लिए बाहर निकाल ली थी। इस दौरान कोई वाहन तेज गति से आया और उसकी कार को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया तथा उसके सिर को कुचल कर भाग गया। इसके बारे में किसी ने थाना छायंसा पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपनी कार्रवाई करके शव को बादशाह खान अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों को सूचना दे कर बादशाह खान अस्पताल बुला लिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

chat bot
आपका साथी