दो दिन में आए डेंगू के सिर्फ 5 मामले

जिले में डेंगू से राहत मिलती दिखती है दो दिन में डेंगू के 5 मामले ही सामने आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Nov 2021 05:42 PM (IST) Updated:Fri, 05 Nov 2021 05:42 PM (IST)
दो दिन में आए डेंगू के सिर्फ 5 मामले
दो दिन में आए डेंगू के सिर्फ 5 मामले

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जिले में डेंगू से राहत मिलती दिखती है, दो दिन में डेंगू के 5 मामलों की पुष्टि की गई है। जबकि इससे पहले प्रतिदिन आठ से 10 मामले रोजाना आ रहे थे। इन नए मामलों के आने के बाद अब डेंगू के 256 मामले हो गए हैं।

डेंगू के मामले कम होने की वजह के बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि पटाखों के धुएं से मच्छर नष्ट हो जाते हैं। इसके अलावा फागिग में भी तेजी लाई गई थी। संभव है कि इससे मच्छरों में कमी आई हो। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में भी डेंगू के मामलों की संख्या घट सकती है। अभी रहें सावधान, इन बातों का रखें ख्याल

-अपने घरों के आसपास जमा पानी में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करें।

-गमला और पानी की टंकियों की सफाई करें। कूलर को रगड़ कर साफ करें।

-अगर कभी बुखार हो, तो रक्त की जांच जरूर करवाएं, ताकि पता चल सके कि मलेरिया या डेंगू तो नहीं है। लक्षणों पर भी दें ध्यान

-बुखार, मलेरिया और डेंगू होने पर कई लक्षण एक समान होते हैं।

-इनमें बुखार, सिरदर्द और बदन दर्द होना प्रमुख लक्षण हैं। ऐसे में अपनी मर्जी से दवा न लें।

-डाक्टर की सलाह से ही दवा लेनी चाहिए। पटाखों के धुएं से मच्छरों में कमी आती है। हमें आने वाले दिनों में लगता है कि मलेरिया और डेंगू के मामले कम होंगे। लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। अपने घरों के आसपास जमा पानी में सरसों का तेल डाल कर भी लार्वा को नष्ट किया जा सकता है।

-डा. रामभगत, जिला मलेरिया अधिकारी व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी।

chat bot
आपका साथी