55 लोग हुए कोरोना मुक्त, अब तक 3849 ने जीती कोरोना की जंग

-155 नए मामले आए दो की मौत -------------- जागरण संवाददाता फरीदाबाद जिले में बुधवार को 55 लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:55 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:55 PM (IST)
55 लोग हुए कोरोना मुक्त, अब तक 3849 ने जीती कोरोना की जंग
55 लोग हुए कोरोना मुक्त, अब तक 3849 ने जीती कोरोना की जंग

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जिले में बुधवार को 55 लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली है। इस तरह अब तक 3849 लोग कोरोना मुक्त होकर घर जा चुके हैं। दूसरी तरफ जिला स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कोरोना के 155 नए केसों की पुष्टि की है। दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा अब 97 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, धीरज नगर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग तथा एसजीएम नगर निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इन दोनों को कोरोना के अलावा अन्य गंभीर बीमारियां भी थी, जिससे इनकी मौत हुई है। अब बुधवार को जो नए कोरोना के मामले आए हैं, उनमें एनआइटी फरीदाबाद, बल्लभगढ़ व ओल्ड फरीदाबाद के अलग-अलग क्षेत्रों से हैं। जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 987 है, इनमें से 512 अस्पतालों में दाखिल हैं, जबकि 465 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। अस्पतालों में दाखिल 78 मरीजों की हालत गंभीर बताई गई है। इसमें से 15 मरीज आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं। वहीं 112 मरीज ऐसे भी हैं, जिन्हें अस्पताल में दाखिल हुए 10 दिन से अधिक समय हो गया है। बकौल उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामभगत, अभी तक 30615 नमूने लिए गए हैं, जिनमें से 320 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। फिलहाल 25,576 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने अपने सर्विलांस पर रखा है। धीरे-धीरे मरीजों के ठीक होने का सिलसिला जारी है। लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। अगर कभी बुखार, खांसी हो, तो जांच जरूर करवा लें।

chat bot
आपका साथी