कोरोना संकट में रक्तदान के मामले में फरीदाबाद अव्वल

कोरोना संकट के दौर में जहां लोगों को अपने व परिवार की सुरक्षा की खातिर घर पर ही रहने की सलाह दी गई और लोगों ने ऐसा किया भी वहीं समाज व देश को जब जरूरत पड़ी तो लोगों ने घरों से निकल कर रक्तदान के यज्ञ में बढ़-चढ़कर आहुति भी डाली इसी का परिणाम है कि वर्ष भर में लगाए गए रक्तदान शिविरों में औद्योगिक जिले ने प्रदेश भर में सबसे अधिक रक्त एकत्र किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 05:19 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 05:19 PM (IST)
कोरोना संकट में रक्तदान के मामले में फरीदाबाद अव्वल
कोरोना संकट में रक्तदान के मामले में फरीदाबाद अव्वल

अनिल बेताब, फरीदाबाद

कोरोना संकट के दौर में जहां लोगों को अपने व परिवार की सुरक्षा की खातिर घर पर ही रहने की सलाह दी गई और लोगों ने ऐसा किया भी, वहीं समाज व देश को जब जरूरत पड़ी, तो लोगों ने घरों से निकल कर रक्तदान के यज्ञ में बढ़-चढ़कर आहुति भी डाली, इसी का परिणाम है कि वर्ष भर में लगाए गए रक्तदान शिविरों में औद्योगिक जिले ने प्रदेश भर में सबसे अधिक रक्त एकत्र किया है। जिला रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से लगाए गए 588 रक्तदान शिविरों में 40,477 यूनिट रक्त एकत्र करके प्रदेश में पहले नंबर पर आया है। इंडियन रेडक्रास सोसायटी, हरियाणा की ओर से तैयार की गई वर्ष 2020-21 की रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि होती है।

रक्तदान शिविर लगाने के मामले में जिले में अग्रवाल वैश्य समाज, रोटरी क्लब व लायंस क्लब की विभिन्न शाखाएं, बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन, मानव सेवा समिति, भाटिया सेवक समाज, वैश्य समाज सेक्टर-28 से 31, राजस्थान एसोसिएशन, जय सेवा फाउंडेशन, भारत विकास परिषद तथा शहीद भगत सिंह सेवा सदन, फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया, ग्लोबली इंटिग्रेटिड फाउंडेशन फोर थैलेसीमिया, शहर के विभिन्न मंदिरों व गुरुद्वारा प्रबंधक समितियों जैसी और कई संस्थाएं कोरोना संकट के दौरान जोखिम की परवाह किए बिना सक्रिय रही हैं। अग्रवाल वैश्य समाज ने वर्ष भर में 10 रक्तदान शिविर लगाए और इन शिविरों में करीब 550 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शहीद भगत सिंह सेवा सदन ने वर्ष भर में छह शिविर लगाकर 425 यूनिट रक्त एकत्र किया। गत वर्ष पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ही बड़खल क्षेत्र में विधायक सीमा त्रिखा के नेतृत्व में आयोजित एक ही शिविर में 750 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ था, जबकि इसी उपलक्ष्य में ओल्ड फरीदाबाद में भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन शर्मा द्वारा आयोजित शिविर में 501 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ था। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भी रक्तदान शिविरों के आयोजन में सहयोग दिया।

-------------------

हर जिले में रेडक्रास सोसायटी की टीम ने बेहतर कार्य किया है। फरीदाबाद की टीम रक्त एकत्र करने के काम में अव्वल रही है। इसलिए पूरी टीम, सामाजिक संस्थाओं ओर रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया है।

-सुषमा गुप्ता, उपाध्यक्ष, हरियाणा रेडक्रास सोसायटी।

-----------------

फरीदाबाद रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार की मेहनत के बूते इस जिले में सराहनीय कार्य किए हैं। जरूरतमंद को रक्त, प्लाज्मा या आक्सीजन उपलब्ध कराने के मामले में यहां की संस्थाओं के प्रयास भी सराहनीय हैं।

-डीआर शर्मा, महासचिव, हरियाणा रेडक्रास सोसायटी।

-------

औद्योगिक नगरी के लोग बेहद जागरूक हैं और संकट के समय समाज की जरूरतों को पूरा करने में हमेशा आगे रहे हैं। यही इस जिले की खासियत है। यहां कभी रक्त की कमी नहीं आने दी गई। इस तरह की जागरूकता से औद्योगिक नगरी रक्तदान में आगे रहती है।

-एचएल भूटानी, जिला चेयरमैन, रोटरी ब्लड डोनेशन कैंप

-------------- रक्तदान के मामले में यह रही स्थिति

जिला, शिविरों की संख्या, यूनिट

-फरीदाबाद, 588, 40477

-रोहतक, 353, 27718

-यमुना नगर, 222, 25075

-सिरसा, 178, 13361

-पलवल, 276, 12707

-कुरुक्षेत्र, 171, 12187

-करनाल, 190, 10011

-हिसार, 137, 8083

-पंचकूला, 130, 7801

-सोनीपत, 60, 7125

-अंबाला, 78, 6185

-पानीपत, 84, 5356

-कैथल, 44, 5289

-जींद, 53, 4404

-भिवानी, 128, 3740

-फतेहाबाद, 61, 3620

-गुरुग्राम,79, 3616

-रेवाड़ी, 49, 2462

-झज्जर, 39, 2154

-नारनौल, 36, 1814

-नूंह, 28, 1515

-चरखी दादरी, 19, 910

(इंडियन रेडक्रास सोसायटी, हरियाणा की ओर से तैयार की गई वर्ष 2020-21 की रिपोर्ट के अनुसार कुल शिविर लगाए गए: 2,994, एकत्र किया गया रक्त: 2,05,620 यूनिट)

chat bot
आपका साथी