बिजली किल्लत को लेकर अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पहुंचे लोग

जागरण संवाददाता फरीदाबाद सेक्टर-तीन पावर हाउस के पैनल में ब्लास्ट हो जाने से ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-70 स्थित मलबरी काउंटी में बिजली पूरी तरह बाधित रही। इससे शनिवार आधी रात तक लोग परेशान रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:18 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:17 AM (IST)
बिजली किल्लत को लेकर अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पहुंचे लोग
बिजली किल्लत को लेकर अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पहुंचे लोग

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : सेक्टर-तीन पावर हाउस के पैनल में ब्लास्ट हो जाने से ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-70 स्थित मलबरी काउंटी में बिजली पूरी तरह बाधित रही। इससे शनिवार आधी रात तक लोग परेशान रहे। रविवार भी बिजली आपूर्ति की स्थिति बिगड़ी रही। बाद में मुजैड़ी औद्यागिक फीडर से जोड़ कर यहां की बिजली आपूर्ति चालू करवाई गई। फिर भी दिन भर बार-बार बिजली कटौती होती रही।

लोग शनिवार आधी रात को ही सेक्टर-23 बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता नरेश कक्कड़ के कार्यालय पहुंच गए थे। वहां कोई अधिकारी दुखड़ा सुनने को नहीं मिला, तो सभी लोग सेक्टर-3 के पावर हाउस पहुंच गए। लोगों ने इस बात के लिए रोष जताया कि शिकायत के बाद भी समाधान नहीं होता है। लगातार हो रही बिजली कटौती के कारण जहां एक ओर लोग रात को पूरी नींद नहीं ले पा रहे हैं, वहीं बिजली के उतार-चढ़ाव के चलते कई उपकरण भी फुंक रहे हैं। मलबेरी काउंटी निवासी सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता शिव कुमार तिवारी ने बताया कि इस बारे में बराबर बिजली निगम से शिकायत की जा रही है, लेकिन आज तक कोई हल नहीं निकल पाया है। हफ्ते भर से बिजली आपूर्ति का सिस्टम अधिक बिगड़ रहा है। दिन में चार-पांच घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो पा रही है। लोगों ने सेक्टर-तीन में मौजूद एसडीओ हेमंत शर्मा से मुलाकात की, तो उन्होंने बताया कि पावर हाउस में पैनल ब्लास्ट हो गया था। सीटी, करंट ट्रांसफार्मर फुंक गया था। इससे बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा। फुंक रहे बिजली उपकरण

स्थानीय निवासी अशोक गुप्ता ने बताया कि बिजली के उतार-चढ़ाव के कारण उनके घर का टेलीविजन ही फुंक गया था। इसी प्रकार दो दिन पहले नीतू शर्मा का वाटर प्यूरीफायर भी फुंक गया। इसी प्रकार ऋषि गोयल जी का स्टेबलाइजर खराब हो गया है। ग्रेफ निवासी नितिन गर्ग, आरके पांडेय, हिमांशु, सुरेंद्र चौधरी, मनीष, मधु पांडेय, अजीत सिंह, रिषा, अमित सिंह, प्रशांत, अमिताभ गांगुली, संदीप यादव, मोहित, इंद्रजीत, ऋषि, शिवानी, बबीता तथा अशोक गुप्ता ने बिजली निगम की कार्यप्रणाली के खिलाफ रोष जताया। वर्जन..

हम सेक्टर-70 में बिजली आपूर्ति के सिस्टम को बेहतर कर रहे हैं। कई बार अचानक तकनीकी खामी आ जाती है। जैसे ही शिकायत आई थी, समाधान कर दिया गया था।

-नरेश कक्कड़, अधीक्षण अभियंता।

chat bot
आपका साथी