त्योहारी सीजन में ब्याज माफी योजना का लाभ लें डिफाल्टर्स

बिजली निगम के डिफाल्टर्स त्योहारी सीजन में ब्याज माफी योजना का लाभ लें।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:50 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:50 PM (IST)
त्योहारी सीजन में ब्याज माफी 
योजना का लाभ लें डिफाल्टर्स
त्योहारी सीजन में ब्याज माफी योजना का लाभ लें डिफाल्टर्स

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : बिजली निगम के डिफाल्टर्स त्योहारी सीजन में ब्याज माफी योजना का लाभ लेकर अपना मीटर लगवा सकते हैं। अपने घर-आंगन को रोशन करने के लिए डिफाल्टर को बकाया राशि का 25 फीसद बिजली निगम में जमा कराना होगा। इसके बाद मीटर लगा कर काटे गए कनेक्शन को जोड़ दिया जाएगा। डिफाल्टर को अपनी बकाया राशि छह किस्तों में जमा करानी होगी। सरकार ने बकाया राशि वसूली अभियान को ध्यान में रखते हुए ब्याज माफी योजना शुरू की है। बिजली निगम की यह योजना 31 नवंबर तक जारी रहेगी।

बता दें कि जिले में रिहायशी, वाणिज्यिक और औद्योगिक इकाइयों में कुल बिजली उपभोक्ता लगभग 6.5 लाख हैं। इनमें करीब 6500 ऐसे डिफाल्टर्स हैं, जिनसे बिजली निगम को ब्याज सहित 300 करोड़ रुपये से अधिक राशि लेनी है। ब्याज हटाकर राशि का अभी आकलन किया जा रहा है।

30 जून, 2021 से पहले बिजली बिल जमा न कराने पर जिन डिफाल्टर के मीटर उतार लिए गए थे। अब उन्हें बिना ब्याज के बिल जमा कराने का मौका मिल रहा है। बिजली निगम ने डिफाल्टर्स की सूची तैयार कर ली है।

बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता नरेश कक्कड़ की ओर से सभी एसडीओ को इस बाबत हिदायत दी गई कि वे अपने-अपने स्तर पर डिफाल्टर्स को ब्याज माफी योजना की जानकारी दें, ताकि त्योहारी सीजन में अधिक से अधिक डिफाल्टर्स इस योजना का लाभ ले सकें। हर नागरिक की दीवाली रोशन हो। इसके लिए हम अपने बकायेदारों, खास कर उन डिफाल्टर्स से अपील कर रहे हैं, बिल जमा न कराए जाने पर जिनका मीटर उतार लिया गया था। वे बिजली निगम में ब्याज माफी योजना के तहत बकाया राशि जमा कराएं, ताकि उनका मीटर लगवाया जा सके।

-नरेश कक्कड़, अधीक्षण अभियंता

chat bot
आपका साथी