बच्चों के विकास पर ध्यान दें अभिभावक और अध्यापक : राजेश नागर

मंडल स्तरीय बाल महोत्सव 2021 के दूसरे दिन बुधवार को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगितचा आयोजित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:24 PM (IST)
बच्चों के विकास पर ध्यान दें अभिभावक और अध्यापक : राजेश नागर
बच्चों के विकास पर ध्यान दें अभिभावक और अध्यापक : राजेश नागर

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : मंडल स्तरीय बाल महोत्सव 2021 के दूसरे दिन बुधवार को प्रश्नोत्तरी व एकल नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मंडलस्तरीय प्रतियोगिताओं में फरीदाबाद, पलवल व नूंह से आए सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने सोलो डांस में पधारो म्हारे देश, नगाड़ा संग ढोल बाजे, पंजाबी गीत रेशमी गरारे वालिए, आयो रे म्हारो ढोलना जैसे लोकप्रिय गीतों पर नृत्य प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में दोपहर के सत्र में तिगांव के विधायक राजेश नागर मुख्य अतिथि थे। राजेश नागर ने परिषद की गतिविधियों की सराहना की। कहा कि बच्चों के विकास पर अभिभावकों और अध्यापकों को ध्यान देना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बबली, समाज शास्त्री व शिक्षाविद डा. एमपी सिंह, रेडक्रास सोसायटी के बिजेंद्र सौरोत तथा पुरुषोत्तम सैनी मौजूद रहे।

सुबह के सत्र में बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोक चंद मुख्य अतिथि थे। सोलो डांस प्रतियोगिता में प्रथम ग्रुप में प्रथम स्थान डीएवी पब्लिक स्कूल स्कूल सेक्टर-14, फरीदाबाद, द्वितीय स्थान लिटिल जीनियस स्कूल, पलवल ने प्राप्त किया। इसी कड़ी में द्वितीय ग्रुप में प्रथम स्थान डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद व द्वितीय स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, उजीना, नूंह ने प्राप्त किया। तृतीय समूह में प्रथम स्थान विद्या निकेतन स्कूल, एनआइटी नंबर दो फरीदाबाद व द्वितीय स्थान प्रकाश बाल भारती स्कूल, डबुआ कालोनी, फरीदाबाद तथा चतुर्थ ग्रुप में प्रथम स्थान भारतीय विद्या कुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फरीदाबाद व द्वितीय स्थान सेंट जॉन स्कूल सेक्टर-7, फरीदाबाद ने प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम ग्रुप में प्रथम स्थान सेंट पीटर स्कूल, सेक्टर 16, फरीदाबाद व द्वितीय स्थान विजडम वैली स्कूल, पलवल, ग्रुप तीन में प्रथम स्थान गोलाया प्रोग्रेस पब्लिक स्कूल, पलवल व द्वितीय स्थान फरीदाबाद माडल स्कूल सेक्टर 31, फरीदाबाद तथा चतुर्थ ग्रुप में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, लकड़पुर, फरीदाबाद व द्वितीय स्थान के केसीएम स्कूल, पलवल ने प्राप्त किया। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया कि माडल स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।

इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कुश्मेंद्र यादव, जिला बाल कल्याण परिषद के कार्यक्रम अधिकारी सुंदर लाल खत्री, बाल कल्याण समिति के चेयरमैन श्रीपाल करहाना, शिक्षा विभाग से कार्यक्रम नोडल अधिकारी सुशील कण्वा, रामेश्वर रावत, रंगकर्मी बृजमोहन भारद्वाज, डा. बलराम आर्य, देवेंद्र गौड़, डा. सुप्रिया ढांडा तथा डा. राजकुमार गोगा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी