एचपीटीए क्विज से मजबूत की जा रही छात्रों की नींव

कोरोना काल में पढ़ना-पढ़ाना सबसे अधिक प्रभावित रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Mar 2021 05:20 PM (IST) Updated:Thu, 11 Mar 2021 05:20 PM (IST)
एचपीटीए क्विज से मजबूत 
की जा रही छात्रों की नींव
एचपीटीए क्विज से मजबूत की जा रही छात्रों की नींव

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : कोरोना काल में पढ़ना-पढ़ाना सबसे अधिक प्रभावित रहा है। कोरोना की वजह से छात्रों का मूल्यांकन नहीं हो पाया है। इसके अलावा रिवीजन भी नहीं हो पाया है। बच्चों की बेहतर तैयारी के लिए हरियाणा प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन ने एचपीटीए क्विज शुरू किया है। एसोसिएशन की यह भी कोशिश है कि एचपीटीए क्विज के माध्यम से आनलाइन शिक्षा को भी जारी रखा जाए।

बता दें कि प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए अभी करीब एक महीने से ही स्कूल लगना शुरू हुए हैं। इससे पूर्व आनलाइन कक्षाएं लगाई जा रही थी। इस दौरान बच्चों की वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए मूल्यांकन नहीं हो पाया है। एसोसिएशन ने पाठ्यक्रम का रिवीजन कराने का जो एचपीटीए क्विज शुरू की है, उसके तहत प्रतिदिन दो विषयों के एक-एक पाठ को लेकर वैकल्पिक प्रश्न तैयार किए जाते हैं और उसका आनलाइन टेस्ट लिया जाता है। फिर उसका परिणाम घोषित किया जाता है, ताकि बच्चों को पाठ्यक्रम अच्छे से याद हो और अच्छे से समझ में आ जाए। इससे बच्चों की पाठ्यक्रम को लेकर मूलभूत जानकारी भी बढ़ेगी। आनलाइन को भी दिया जाएगा बढ़ावा

स्कूलों के खुलने के साथ ही अब आफलाइन पढ़ाई शुरू हो गई। आनलाइन पर कम ध्यान दिया जा रहा है। आनलाइन शिक्षा जारी रखने के लिए एचपीटीए क्विज ली जा रही है, ताकि कभी भविष्य में कोरोना जैसी अन्य आपदा के दौरान पढ़ाई बाधित नहीं हो। अध्यापकों एवं बच्चों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इससे आनलाइन शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और बच्चों की आदत में शामिल हो जाएगा। तीसरी से पांचवीं को किया गया शामिल

हरियाणा प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन ने एचपीटीए क्विज के लिए तीसरी से पांचवीं कक्षा को शामिल किया है। यदि योजना रंग लाती है और छात्रों का परिणाम सुधरता है, तो छठीं से आठवीं कक्षा को भी शामिल किया जा सकता है। एचपीटीए क्विज के माध्यम से बच्चों की नींव मजबूत करने की कोशिश है। छोटे-छोटे प्रश्नों से बच्चों को पाठ्यक्रम भी समझ में आ रहा है। इससे रिवीजन भी कर पा रहे हैं।

-चतर सिंह, जिला प्रधान, हरियाणा प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन

chat bot
आपका साथी