तीन बार होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं

जिला शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों को बेहतर बनाने के उद्देश््य से इस बार तीन बार प्री बोर्ड परीक्षाएं कराएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Feb 2021 05:38 PM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2021 05:38 PM (IST)
तीन बार होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं
तीन बार होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जिला शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों को बेहतर बनाने की तैयारियों में जुट गया है। इस बार विभाग ने तीन बार प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराने का फैसला लिया है। शिक्षा विभाग ने इस बार बोर्ड परीक्षा परिणाम को 90 फीसद तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण की वजह से शिक्षा काफी प्रभावित रही है। इस बार शिक्षा सत्र देर से शुरू हुआ। अभी तक स्कूल विधिवत रूप से नहीं खुल पाए हैं और आनलाइन शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। जिले के विद्यार्थी कोरोना संक्रमण की वजह से बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में पिछड़ नहीं जाएं, इसके लिए जिला शिक्षा विभाग ने तीन बार प्री बोर्ड परीक्षाएं कराने का फैसला किया है। इन परीक्षाओं के परिणाम के आधार पर ही विद्यार्थियों को बोर्ड की तैयारी कराई जाएगी। लेखनी पर भी दिया जाएगा ध्यान

शिक्षा विभाग छात्रों की लेखनी पर भी ध्यान देगा। इसके लिए प्रतिदिन छात्रों से हिदी एवं अंग्रेजी में सुलेख लिखवाया जाएगा। इससे लिखने की क्षमता बढ़ेगी। यह छात्रों की परीक्षा के दौरान भी मदद करेगी। छात्र निर्धारित समय से पहले सभी प्रश्नों के उत्तर लिख सकेंगे और उनका रिवीजन करने का मौका मिलेगा। फरवरी, मार्च व अप्रैल में परीक्षा कराने का फैसला

फरवरी के अंतिम सप्ताह और मार्च व अप्रैल के दूसरे सप्ताह में प्री-बोर्ड कराने का फैसला लिया गया है। प्रश्नपत्र योग्य अध्यापकों द्वारा तैयार कराए जाएंगे। तीनों परीक्षाओं के तुलनात्मक अध्यन के बाद अध्यापक विद्यार्थियों की उन विषयों पर अधिक ध्यान देंगे, जिनमें उनके कम अंक आए हैं। यह रहा था परिणाम

इस बार बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया था। इससे प्रदेश स्तर पर जिले की स्थिति में सुधार हुआ था। दसवीं कक्षा का 64.59 और 12वीं का 81.6 परिणाम रहा था। दसवीं कक्षा में प्रदेश में 18वां और 12वीं कक्षा में 11वां स्थान प्राप्त किया था। बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की अभी घोषणा नहीं हुई है। कोरोना संक्रमण की वजह से इस वर्ष बोर्ड परीक्षाएं देरी से होने की उम्मीद हैं। बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए उन विषयों पर ध्यान दिया जाएगा, जिनमें बच्चे कमजोर हैं और उनकी लेखनी भी सुधारने पर जोर रहेगा

-रितु चौधरी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी

chat bot
आपका साथी