146 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी

जिले के निजी विद्यालय शिक्षा अधिनियम 134ए के प्रति गंभीर नहीं है। इसलिए उन्हें नोटिस जारी किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:10 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:10 PM (IST)
146 विद्यालयों को कारण 
बताओ नोटिस जारी
146 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जिले के निजी विद्यालय शिक्षा अधिनियम 134ए के प्रति गंभीर नहीं हैं। जिले के 146 विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित सीट की जानकारी शिक्षा निदेशालय के साथ साझा नहीं की है। इसके चलते शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने निदेशालय के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण नहीं देने वाले विद्यालयों के खिलाफ विभाग की कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि शिक्षा निदेशालय ने आठ अक्टूबर को पत्र जारी कर 134ए के तहत निजी विद्यालय प्रबंधकों को आर्थिक रूप कमजोर बच्चों के लिए आरक्षित सीटों का आनलाइन ब्योरा मांगा था। निदेशालय ने सीटों की जानकारी आनलाइन उपलब्ध कराने के लिए 17 अक्टूबर तक का समय दिया था। कई स्कूलों द्वारा जानकारी आनलाइन नहीं किए जाने पर निदेशालय ने अंतिम तारीख बढ़ाकर 24 अक्टूबर कर दी थी। इसके बाद भी जिले के 146 विद्यालयों ने जानकारी नहीं उपलब्ध कराई है। इनमें 75 विद्यालय फरीदाबाद खंड के हैं, जबकि 72 विद्यालय बल्लभगढ़ खंड के हैं। बता दें कि 134ए के तहत निजी विद्यालयों में 10 फीसद सीट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित होती हैं। इसके तहत पहले आवेदन फिर प्रवेश परीक्षा और अंत में लकी ड्रा के जरिये बच्चों को स्कूल अलाट किए जाते हैं। प्रदेश सरकार एवं शिक्षा निदेशालय 134ए के तहत बहुत अधिक गंभीर है। निदेशालय की ओर से निजी विद्यालयों को मर्सी चांस भी दिया जा चुका है। स्कूलों से स्पष्टीकरण मिलने के बाद रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। निदेशालय के निर्देशानुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।

-रितु चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी

chat bot
आपका साथी