बढ़ता जा रहा है डेंगू का कहर, 10 नए मामले

फरीदाबात में डेंगू के डंक का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को 10 नए मामले मिले।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 08:13 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:13 PM (IST)
बढ़ता जा रहा है डेंगू का 
कहर, 10 नए मामले
बढ़ता जा रहा है डेंगू का कहर, 10 नए मामले

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जिले में डेंगू के डंक का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना नए मामलों की संख्या में वृद्धि हो रही है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को डेंगू के 10 नए मामलों की पुष्टि की है। डेंगू के कुल 46 मरीज हो गए हैं। डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग अधिक सक्रिय हो गया है और एंटी लार्वा एक्टिविटी को तेज कर दिया है। इसके तहत शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने 147 लोगों को नोटिस थमाया।

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमी हुई है, लेकिन बुखार व डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अस्पतालों की ओपीडी में वायरल बुखारों के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। इसके साथ ही डेंगू के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अभी तक एक दिन में मिलने वाले मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है। एंटी लार्वा एक्टिविटी तेज की

डेंगू के मामले बढ़ने के चलते स्वास्थ्य विभाग ने एंटी लार्वा एक्टिविटी बढ़ा दी हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम जिन घरों में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, वहां पर एंटी लार्वा एक्टिविटी कर रही है। इसके अलावा टीम मरीज के आसपास स्थित घरों में भी लार्वा की जांच कर रही है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने 147 नोटिस जारी किए हैं। लार्वा मिलने पर अभी तक 1384 लोगों को नोटिस जारी किया जा चुका है। डेंगू के अधिकतर मामले डबुआ कालोनी, सेक्टर-23, संजय कालोनी और सेक्टर-21 से आए हैं। इन क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। फागिग पर किया जा रहा है विचार

डेंगू के प्रकोप को समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग जिले में फागिग कराने पर विचार कर रहा है। इसके लिए नगर निगम को फागिग कराने के लिए कहा गया है। फिलहाल उन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां से डेंगू के मामले आ रहे हैं। डेंगू से बचाव के लिए यह है आवश्यक

छत पर बारिश का पानी इकठ्ठा न होने दें। कूलर, पानी की टंकी की नियमित सफाई करें। टायर, गमलों व गड्ढों से भी पानी को निकाल दें। जिन जगहों से पानी नहीं निकाला जा सकता, वहां पर थोड़ा सा पेट्रोल या डीजल डाल दें। सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें और पूरी बाजू के कपड़े पहनें। डेंगू पर नियंत्रण पाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सभी स्वास्थ्य केंद्रों को अधिक से अधिक स्लाइड तैयार करने को निर्देश दिए हैं। एंटी लार्वा एक्टिविटी और फागिग भी बड़े स्तर की जाएगी।

-डा. रामभगत, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी

chat bot
आपका साथी