डेंगू के 12 नए मामलों की पुष्टि

जिले में सर्द मौसम में भी डेंगू के मामलों के आने का सिलसिला जारी है। अधिकांश मामले निजी अस्पतालों से आ रहे हैं। पिछले दो दिनों में डेंगू के 12 नए मामलों की पुष्टि की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 05:23 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 05:23 PM (IST)
डेंगू के 12 नए मामलों 
की पुष्टि
डेंगू के 12 नए मामलों की पुष्टि

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जिले में सर्द मौसम में भी डेंगू के मामलों के आने का सिलसिला जारी है। अधिकांश मामले निजी अस्पतालों से आ रहे हैं। पिछले दो दिनों में डेंगू के 12 नए मामलों की पुष्टि की गई है। इन नए मामलों के बाद अब डेंगू के 51 मामले हो गए हैं। इनके अलावा डेंगू संदिग्ध मामलों की संख्या इस वर्ष अब तक 683 हो गई है। निजी अस्पताल डेंगू संदिग्ध मरीजों की केस हिस्ट्री जिला मलेरिया विभाग को भेज रहे हैं। इसके बाद ही सरकारी लैब में डेंगू संदिग्ध मरीजों के रक्त के नमूनों की जांच की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के अनुसार अब तक मलेरिया के 150 मामले आ चुके हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों का मानना है कि बारिश के दौरान डेंगू व मलेरिया फैलाने वाले लार्वा पनपने लगते हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। 3000 से ज्यादा लोगों को भेजे नोटिस

जिला मलेरिया विभाग ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक 3000 से ज्यादा उन लोगों को नोटिस दिए हैं, जिनके यहां लार्वा मिले हैं। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया है। ओल्ड फरीदाबाद, एनआइटी और बल्लभगढ़ में स्वास्थ्य निरीक्षक घर-घर जाकर लोगों को डेंगू व मलेरिया से बचाव की जानकारी भी दे रहे हैं। डेंगू व मलेरिया मामले में संवेदनशील क्षेत्रों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। हर डेंगू संदिग्ध मरीज के रक्त के नमूने की दोबारा जांच की जा रही है, ताकि वास्तविक स्थिति सामने आ सके। किसी भी बुखार के मरीज को अगर डेंगू की आशंका हो तो सरकारी लैब में निश्शुल्क जांच कराएं। बादशाह खान अस्पताल में अलग से डेंगू वार्ड भी बनाया गया है।

-डॉ.रामभगत, जिला मलेरिया अधिकारी। डेंगू के मामलों का ब्यौरा

वर्ष संदिग्ध पुष्ट

2014 202 46

2015 2702 457

2016 625 107

2017 1940 153

2018 683 51 पिछले वर्षों के मलेरिया के मामलों का ब्यौरा

वर्ष मामले

2014 -135

2015 -123

2016 -152

2017 -161

2018 -150

chat bot
आपका साथी