डेंगू के दो मामलों की पुष्टि

जिले में डेंगू ने दस्तक दे दी है। डेंगू के दो मामलों की पुष्टि की गई है। एक मामला राजा गार्डन, ओल्ड फरीदाबाद और दूसरा मामला एनआइटी चार नंबर का है। दोनों मरीज का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के अनुसार अब तक जिले में डेंगू संदिग्ध 67 मामले आए हैं। अधिकांश मामले निजी अस्पतालों में आए हैं। निजी अस्पताल डेंगू संदिग्ध मरीजों की केस हिस्ट्री जिला मलेरिया विभाग को भेज रहे हैं। इसके बाद ही सरकारी लैब में डेंगू संदिग्ध मरीजों के रक्त के नमूनों की जांच की जा रही है। सोमवार को दो मरीजों को डेंगू की पुष्टि की गई। विशेषज्ञ चिकित्सकों का मानना है कि बरसात के दौरान डेंगू व मलेरिया फैलाने वाले लार्वा पनपने लगते हैं। लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। ------------------

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 09:24 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 09:24 PM (IST)
डेंगू के दो मामलों की पुष्टि
डेंगू के दो मामलों की पुष्टि

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: जिले में डेंगू ने दस्तक दे दी है। डेंगू के दो मामलों की पुष्टि की गई है। एक मामला राजा गार्डन, ओल्ड फरीदाबाद और दूसरा मामला एनआइटी चार नंबर का है। दोनों मरीज का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के अनुसार अब तक जिले में डेंगू संदिग्ध 67 मामले आए हैं। अधिकांश मामले निजी अस्पतालों में आए हैं। निजी अस्पताल डेंगू संदिग्ध मरीजों की केस हिस्ट्री जिला मलेरिया विभाग को भेज रहे हैं। इसके बाद ही सरकारी लैब में डेंगू संदिग्ध मरीजों के रक्त के नमूनों की जांच की जा रही है। सोमवार को दो मरीजों को डेंगू की पुष्टि की गई।

विशेषज्ञ चिकित्सकों का मानना है कि बरसात के दौरान डेंगू व मलेरिया फैलाने वाले लार्वा पनपने लगते हैं। लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। 1900 से ज्यादा लोगों को भेजे नोटिस

जिला मलेरिया विभाग ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक 1900 से ज्यादा उन लोगों को नोटिस दिए हैं, जिनके यहां लार्वा मिले हैं।

साथ ही लोगों को जागरूक भी किया है। ओल्ड फरीदाबाद, एनआइटी और बल्लभगढ़ में स्वास्थ्य निरीक्षक घर-घर जाकर लोगों को डेंगू व मलेरिया से बचाव की जानकारी भी दे रहे हैं। डेंगू व मलेरिया मामले में संवेदनशील क्षेत्रों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। हर डेंगू संदिग्ध मरीज के दोबारा रक्त के नमूने की जांच की जा रही है ताकि वास्तविक स्थिति सामने आ सके। किसी भी मरीज को डेंगू की आशंका हो तो सरकारी लैब में नि:शुल्क जांच करा लें। हमने बादशाह खान अस्पताल में अलग से डेंगू वार्ड भी बना दिया है।

-डॉ.रामभगत, जिला मलेरिया अधिकारी। पिछले वर्षों के मलेरिया के मामलों का ब्यौरा

वर्ष, मामले

2014,135

2015,123

2016,152

2017,161

2018,114 डेंगू के मामलों का ब्योरा

वर्ष, संदिग्ध, पुष्ट

2014,202,46

2015,2702,457

2016,625,107

2017,1940,153

2018, 67, 02

chat bot
आपका साथी