डीएपी खाद को लेकर किसान परेशान, नहीं हो रहा समाधान

अनाज मंडी कृभको ने केंद्र पर डीएपी उपलब्ध न होने का नोटिस चस्पा किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:52 PM (IST)
डीएपी खाद को लेकर किसान 
परेशान, नहीं हो रहा समाधान
डीएपी खाद को लेकर किसान परेशान, नहीं हो रहा समाधान

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : अनाज मंडी कृभको ने केंद्र पर डीएपी उपलब्ध न होने का नोटिस चस्पा कर दिया है। इफको का अक्टूबर में कोई रैक आने वाला नहीं है। सरकारी दुकान पर सिर्फ एसएसपी खाद मिल रहा है। इस खाद को किसान डीएपी न होने के कारण मजबूरी में खरीद कर ले जा रहे हैं।

अक्टूबर का आखिरी सप्ताह आ चुका है। अब पहली नवंबर से गेहूं की बोआई शुरू हो जाएगी। किसानों को डीएपी खाद की सबसे ज्यादा जरूरत है। खाद की किल्लत की खबर सुनने के बाद हर किसान भंडारण करने की कोशिश में जुट गया है। इसलिए सुबह से लेकर शाम तक किसान मंडी में इफको-कृभको केंद्र और प्राइवेट खाद विक्रेताओं की दुकानों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उसकी समस्या का समाधान होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। हम डीएपी खाद लेने के लिए आए थे, लेकिन यहां पर खाद नहीं मिल रहा है। अब एसएसपी खाद खरीद कर ले जाएंगे।

-लक्ष्मण सैनी, किसान हर वर्ष डीएपी और यूरिया खाद की समस्या अक्टूबर से शुरू हो कर जनवरी तक चलती रहती है। जबकि इस दौर में सबसे ज्यादा खाद की जरूरत होती है।

-प्रेम सिंह, किसान कारगिल डीएपी खाद प्राइवेट खाद विक्रेताओं के पास उपलब्ध है। एसएसपी खाद भी डीएपी का काम करता है। एक-एकड़ में दो एसएसपी के कट्टा और आधा कट्टा यूरिया मिला कर डाल सकते हैं। जल्दी ही डीएपी का रैक लग जाएगा। किसान भंडारण कर रहे हैं, इसलिए डीएपी की किल्लत बनी हुई है, वरना अभी कोई किल्लत नहीं है।

-डा. दलबीर सिंह चौधरी, उपमंडल अधिकारी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग बल्लभगढ़

chat bot
आपका साथी