नर्सिंग स्किल डेवलपमेंट के नाम पर 6.50 लाख हड़पे

नर्सिंग स्किल डेवलपमेंट के नाम पर साइबर ठगों ने एक युवक से साढ़े छह लाख रुपये हड़प लिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:11 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:11 PM (IST)
नर्सिंग स्किल डेवलपमेंट के 
नाम पर 6.50 लाख हड़पे
नर्सिंग स्किल डेवलपमेंट के नाम पर 6.50 लाख हड़पे

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : नर्सिंग स्किल डेवलपमेंट के नाम पर साइबर ठगों ने एक युवक से साढ़े छह लाख रुपये हड़प लिए। ठगों ने यह रकम अलग-अलग खातों में दर्ज कराई। युवक की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेक्टर-16 निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि वह एक अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के रूप में नौकरी करता है। 28 जनवरी 2020 को उसने फेसबुक के जरिए मार्टिन नाम के व्यक्ति से बात की। युवक अपनी नर्सिंग स्किल डेवलेपमेंट आइईएलटीएस की परीक्षा में स्कोर इंप्रूव करना चाहता था। इस इंप्रूवमेंट के लिए उसे वेबसाइट के जरिये तस्वीर और वीडियो भेजकर परीक्षा की तैयारी कराई जानी थी। इसे लेकर मार्टिन ने उससे 71000 हजार रुपये की मांग की। युवक झांसे में आ गया। उसने तीन मार्च 2020 को 30 हजार रुपये का भुगतान कर दिया। इसके बाद अपने दोस्त बलवीर सिंह यादव के खाते का इस्तेमाल करते हुए और 25 हजार रुपये का भुगतान किया गया। इसके बाद उसने अपने दोस्त हिमांशी के खाते से एक लाख रुपये का भुगतान किया। साइबर ठग तरह-तरह के बहाने बनाकर उससे अलग-अलग खातों में पैसों का भुगतान कराते रहे। बाद में साइबर ठग मार्टिन ने और अधिक रुपया ऐंठने की नीयत से कहा कि उनका कैशियर बदल गया है इसलिए आप नए खाते पर पैसे ट्रांसफर करें। साथ ही धमकी दी कि अगर नए खाते में भुगतान नहीं करेंगे तो पहले से किया गया भुगतान भी वापस नहीं होगा। यह सुनकर युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसे ठगी का अहसास हुआ। उसने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी