नशे पर अंकुश के उद्देश्य से पुलिस गठित करेगी टीम

शहर में नशे का जाल फैलने से रोकने के लिए पुलिस एक नई टीम गठित करने पर विचार कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:19 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:19 PM (IST)
नशे पर अंकुश के उद्देश्य से 
पुलिस गठित करेगी टीम
नशे पर अंकुश के उद्देश्य से पुलिस गठित करेगी टीम

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : शहर में नशे का जाल फैलने से रोकने के लिए पुलिस एक नई टीम का गठन करने की तैयारी कर रही है। यह टीम जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने का काम करेगी। क्राइम ब्रांच और थानों से पुलिस कर्मियों को लेकर टीम का गठन किया जाएगा। फिलहाल जिले में 11 क्राइम ब्रांच काम कर रही हैं। सभी क्राइम ब्रांचों में अपराध की श्रेणी के आधार पर काम का बंटवारा किया गया है। भगौड़े, अवैध हथियार और नशीले पदार्थ पकड़ने की जिम्मेदारी सभी क्राइम ब्रांचों की है। मगर अभी तक जिले में ऐसी टीम नहीं है जो केवल नशे के अवैध कारोबार पर काम करे। अगर यह टीम गठित होती है तो इसका अच्छा प्रभाव देखने को मिलेगा। तेज-तर्रार पुलिसकर्मियों को किया जाएगा शामिल

डीसीपी मुख्यालय नीतीश अग्रवाल ने बताया कि शहर में नशे का अवैध कारोबार रोकने के लिए क्राइम ब्रांच की तर्ज पर एक नई टीम गठन पर विचार किया जा रहा है। इसमें क्राइम ब्रांच और थानों से तेजतर्रार पुलिसकर्मियों को लिया जाएगा। ऐसा भी हो सकता है कि पहले से गठित किसी क्राइम ब्रांच को नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश का काम सौंप दिया जाए। टीम के गठन के बाद सबसे पहला काम सभी जिले में शहर में सक्रिय शराब, गांजा व अन्य नशा तस्करों का डाटा एकत्र करने का किया जाएगा। डाटा आने के बाद सभी तस्करों की कुंडली पर नई टीम काम करेगी। जो आरोपी जेल से जमानत पर बाहर है या सजा पूरी करने के बाद बाहर घूम रहे हैं उन पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि नशे के कारण ज्यादातर अपराध घटित होते हैं। लोग नशे की पूर्ति के लिए घरों में चोरी, वाहन चोरी और लूट की घटना को अंजाम दे देते हैं। मच्छी मार्केट पर विशेष नजर

सेक्टर-23 मच्छी मार्केट नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के लिए बदनाम है। मच्छी मार्केट के आसपास बाहरी लोगों की तादाद ज्यादा है। इसलिए यहां नशे का अवैध कारोबार मुश्किल काम नहीं है। बिजेंद्र उर्फ लाला जिले के सबसे बड़ा नशा तस्कर माना जाता था। पिछले दिनों उसकी मौत के बाद सेक्टर-23 मच्छी मार्केट में नशे के कारोबार पर कई लोगों की नजर है। पुलिस भी उनके ऊपर विशेष नजर रखे हुए है। फिलहाल मच्छी बाजार में कुछ महिलाओं का गैंग सक्रिय है।

chat bot
आपका साथी