ई-वालेट से उड़ाए 81 हजार रुपये

एक युवक ने अपने पड़ोसी दुकानदार के मोबाइल में छेड़छाड़ कर ई-वालेट से 81हजार रुपये उड़ा लिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 04:57 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 04:57 PM (IST)
ई-वालेट से उड़ाए 81 हजार रुपये
ई-वालेट से उड़ाए 81 हजार रुपये

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : एक युवक ने अपने पड़ोसी दुकानदार के मोबाइल में छेड़छाड़ करके ई-वालेट से 81 हजार रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेक्टर-23 मुजेसर निवासी निशाकांत मिश्रा ने पुलिस को बताया कि उसकी पान-गुटखा की दुकान है। उसकी दुकान पर अभिषेक नाम का युवक रोज आता था। उससे सिगरेट व पान-गुटखा खरीदता था। वह निशाकांत से पूछता था कि आपको मोबाइल चलाना आता है या नहीं। निशांकात को मोबाइल चलाना कम आता है। यह बात अभिषेक को मालूम चल गई। सात अक्टूबर को अभिषेक उसकी दुकान पर आया और कहा कि मेरे फोन में नेटवर्क नहीं आ रहा, अपना फोन दिखाना। निशाकांत अपना मोबाइल उसे देकर काम में व्यस्त हो गए। कुछ देर फोन देखने के बाद उसने यह कहकर फोन लौटा दिया कि आपके फोन में भी नेटवर्क नहीं आ रहा और वह चला गया। अगले दिन निशांकात ने अपना ई-वालेट बैलेंस चेक किया तो खाते में पांच हजार रुपये कम मिले। उसने अभिषेक को काल करके इस बाबत पूछा तो उसने आश्वस्त कर दिया कि कोई चार्ज कटा होगा। कुछ दिन बाद रुपयों की जरूरत पड़ने पर निशाकांत बैंक गया तो उसे मालूम हुआ कि खाते से 81 हजार रुपये कट गए हैं। सारे रुपये एक मोबाइल नंबर पर गए हैं। यह मोबाइल नंबर अभिषेक का है। इसके बाद से अभिषेक उसकी दुकान पर नहीं आ रहा। उसका मोबाइल भी बंद जा रहा है। मुजेसर थाना पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी