चौकीदार की सूझबूझ से पकड़े गए चोर

बस अड्डा मार्केट में शटर तोड़ कर गारमेंट की दुकान के अंदर से चोरी करने वाले दो चोर दबोचे गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:27 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:27 PM (IST)
चौकीदार की सूझबूझ से पकड़े गए चोर
चौकीदार की सूझबूझ से पकड़े गए चोर

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : बस अड्डा मार्केट में शटर तोड़ कर गारमेंट की दुकान के अंदर चोर चोरी करने की नीयत से घुसे गए। चौकीदार की सूझ-बूझ से चोरी कर रहे दो युवक मौके से पकड़े गए। आरोपितों को पुलिस के हवाले कर दिया है।

बस अड्डा मार्केट में चावला कालोनी के रहने वाले विरेंद्र कुमार गांधी की विजी के नाम से रेडीमेड गारमेंट की दुकान है। वह और उसका बेटा दीपक गांधी रविवार की रात को 9 बजे दुकान को बंद करके घर चले गए। 11 बजे चौकीदार आ गया। वह रोजाना की तरह से सभी दुकानों के तालों की जांच कर रहा था। तभी उसने देखा कि उनकी दुकान का शटर ऊपर उठा हुआ था और अंदर लाइट जली हुई थी। उसने वहीं से हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान प्रेम खट्टर को बताया। खट्टर ने इस बारे में गांधी को बताया। वहां से पुलिस की 112 नंबर की जिप्सी जा रही थी। चौकीदार ने जिप्सी को रुकने का इशारा किया, तो पुलिस मौके पर रुक गई। तभी मौके पर दुकान मालिक और उसका बेटा, प्रधान खट्टर व उसका बेटा करण खट्टर पहुंच गए। दुकान की तीसरी मंजिल पर दो युवक जैकेट पहने हुए बैठे थे। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। चोरों ने एक सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया। उन्होंने मोटरसाइकिल का नंबर कागज लगा कर टेप से ढ़का हुआ था। ये मोटरसाइकिल बड़खल निवासी कासन खान की बताई गई है। थाना शहर प्रभारी सतीश कुमार का कहना है कि इस तरह की सूचना मिली है, अभी जांच कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी