कार की टक्कर से आटो पलटा, सात घायल

सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में एक कार की टक्कर लगने से आटो पलट गया। इसमें सवार सात लोग घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 04:23 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 04:23 PM (IST)
कार की टक्कर से आटो  पलटा, सात घायल
कार की टक्कर से आटो पलटा, सात घायल

जासं, फरीदाबाद : सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में एक कार की टक्कर लगने से आटो पलट गया। इसमें सवार सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हरफला गांव निवासी बलराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 अक्टूबर को वह आदर्श नगर बल्लभगढ़ निवासी बहन के घर जागरण में शामिल होने जा रहे थे। उन्होंने किराये पर आटो कर लिया। आटो को गांव का ही रहने वाला लक्ष्मण चला रहा था। जबकि इसमें वह, प्रशांत, सचिन, जागृति, नीतू, पिकी, गीता बैठे हुए थे। गांव सीकरी सर्विस रोड पर सीएनजी पंप के नजदीक एक कार ने उनके आटो को टक्कर मार दी। इससे आटो पलट गया और सभी को चोटें आई। उन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से आरोपित चालक कार छोड़कर भाग गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

सीसीटीवी के तार काट घर से नकदी चुराई

जासं, बल्लभगढ़: गांव कौराली में एक ग्रामीण के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काट कर चोर अलमारी में से पांच हजार रुपये चुराकर ले गया। सुवेंदु साहा ने थाना तिगांव पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर पर सोया हुआ था। तभी घरेलू कुत्तों के भौकने की आवाज सुनाई दी, तो उसने अपनी पत्नी के साथ दूसरे कमरे के पास जाकर देखा, तो एक अनजान व्यक्ति कमरे में से निकल कर भाग गया। जब अलमारी खोली, तो उसमें से रुपये गायब थे। उससे पहचाने के लिए सीसीटीवी की फुटेज देखने की कोशिश की, तो तार कटी हुई थी। तिगांव पुलिस ने आरोपित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी