नई गाड़ी दिलाने के नाम पर हड़पे सवा पांच लाख

नई गाड़ी दिलाने के नाम पर सवा पांच लाख रुपये हड़पने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:30 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:30 PM (IST)
नई गाड़ी दिलाने के नाम पर हड़पे सवा पांच लाख
नई गाड़ी दिलाने के नाम पर हड़पे सवा पांच लाख

जासं, फरीदाबाद : नई गाड़ी दिलाने के नाम पर सवा पांच लाख रुपये हड़पने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। गांव बड़ौली निवासी जितेंद्र चंदीला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने कुंज मोटर्स के नाम से बाईपास रोड के किनारे आफिस खोला हुआ है। 14 जून 2021 को जतिन अरोड़ा उनके आफिस में आया और बताया कि मेरा गाड़ी खरीदने व बेचने का काम है। इस समय भी गाड़ी बेचने के लिए आया है। यह गाड़ी भाई निपुन अरोड़ा की है। चंदीला ने बताया कि मुझे भी नई गाड़ी खरीदनी थी। जतिन ने उससे कहा कि उसका भाई एक आटो मोबाइल कंपनी नई दिल्ली में काम करता है। वह उसे नई गाड़ी दिलवा देगा और रकम भी कम ली जाएगी। 16 जून 2021 को जतिन अरोड़ा ने बताया कि गाड़ी शोरूम में आ चुकी है और 30 हजार रुपये बुकिग अमाउंट जमा करा दिया है। इसके बाद जतिन ने उससे 5.17 लाख रुपये जमा करवा लिए। लेकिन उसके बाद भी गाड़ी नहीं दी गई। वह कोई न कोई बहाना करता रहा। शक हुआ और उसने शोरूम में अपनी गाड़ी लेने की बाबत बात की तो उन्होंने बताया कि यहां पर आपके नाम से कोई बुकिग नहीं हुई और कोई पैसा जमा नहीं हुआ है। जिस अकाउंट को जतिन कंपनी का अकाउंट बता रहा था, वह उसका था। अब पैसे मांगने पर झूठे केस में फसाने की धमकी दे रहा है। बीपीटीपी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी