नियमों का उल्लंघन कर चल रही थी पूल पार्टी

बल्लभगढ़ के मलेरना रोड स्थित एक स्विमिग पूल में बृहस्पतिवार रात मस्ती करते दर्जन भर युवक-युवतियां पकड़े गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:45 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:45 PM (IST)
नियमों का उल्लंघन कर 
चल रही थी पूल पार्टी
नियमों का उल्लंघन कर चल रही थी पूल पार्टी

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : बल्लभगढ़ के मलेरना रोड स्थित एक स्विमिग पूल में बृहस्पतिवार रात कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पार्टी चल रही थी। सूचना पर सदर बल्लभगढ़ थाना पुलिस ने रात में छापेमारी की। मौके से दर्जनभर युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने उनका चालान कर छोड़ दिया, वहीं स्विमिग पूल संचालक जगबीर के खिलाफ लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर पूल चलाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। संचालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आवश्यक कार्रवाई के बाद युवक-युवतियों को छोड़ा

बृहस्पतिवार रात सदर बल्लभगढ़ थाना पुलिस को सूचना मिली कि मलेरना बाईपास के नजदीक एक स्विमिग पूल में युवक-युवतियां एकत्र होकर पार्टी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो करीब एक दर्जन युवक एवं युवतियां पूल में मस्ती करते मिले। वहां शराब पार्टी भी चल रही थी। मौके पर शराब की बोतलें व गिलास सजे मिले। पुलिस ने सभी युवक-युवतियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद उनका चालान कर छोड़ दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्विमिग पूल संचालक के खिलाफ प्रशासन एवं सरकार के आदेश की अवहेलना करने के तहत मामला दर्ज किया है। लाकडाउन के चलते स्विमिग पूल खोलने की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद उसने पूल खोला हुआ था। पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

इस मामले में पुलिस कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने पार्टी कर रहे युवक-युवतियों पर मुकदमा दर्ज करने की बजाय केवल चालान कर छोड़ दिया। पार्टी कर रहे युवक-युवतियों की वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई। इसके बाद लोगों ने सवाल उठाए कि युवक-युवतियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए थी। लोग सवाल कर रहे हैं कि पुलिस ने किसी दबाव में आकर पार्टी करने वालों का चालान कर खानापूर्ति कर ली। सूत्रों का कहना है कि मस्ती करने वाले लोगों ने लड़कियों को गाजियाबाद से बुलाया था। इनमें एक व्यक्ति बिजली निगम का अधिकारी भी बताया जा रहा है। सदर बल्लभगढ़ थाना प्रभारी अर्जुन देव का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत उचित कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी