गला दबाकर हुई थी नवजात की हत्या

सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के गांव करनेरा में 21 अक्टूबर को नवजात की मौत मामले में खुलाशा हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:05 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:05 PM (IST)
गला दबाकर हुई थी 
नवजात की हत्या
गला दबाकर हुई थी नवजात की हत्या

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के गांव करनेरा में 21 अक्टूबर को नवजात बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में अहम जानकारी सामने आई है। बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसकी गला दबाकर हत्या हुई थी। पुलिस ने उसी दिन बच्ची के पिता की शिकायत पर उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बच्ची के शरीर पर कोई स्पष्ट निशान नहीं था, ऐसे में आगे कार्रवाई के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार था। अब रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि बच्ची की मौत गला दबाने से हुई थी। थाना पुलिस का कहना है कि अब वे बच्ची की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ करेंगे, मगर उसकी तबीयत अभी खराब है और वह अस्पताल में उपचाराधीन है। उसके स्वस्थ होने पर पूछताछ शुरू होगी।

शिकायतकर्ता धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया था कि करीब 14 महीने पहले पलवल निवासी बिमलेश के साथ उनकी शादी हुई थी। 9 अक्टूबर को बिमलेश ने बेटी को जन्म दिया। नवरात्र के महीने में बेटी का जन्म होने से धर्मेंद्र बेहद खुश थे। धर्मेंद्र का कहना है कि बेटी के जन्म से उनकी पत्नी जरा भी खुश नहीं थी। वह पहली संतान के रूप में बेटा चाहती थी। धर्मेंद्र का आरोप है कि बेटी की लालसा में उसकी पत्नी ने बेटी का ध्यान रखना बंद कर दिया। वह उसे दूध भी नहीं पिलाती थी। 22 अक्टूबर की सुबह बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। धर्मेंद्र ने पुलिस को शिकायत देकर अपनी पत्नी पर गला दबाकर बेटी की हत्या का आरोप लगाया था। सेक्टर-58 थाना प्रभारी भीमसिंह का कहना है कि बच्ची का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। जल्द बिमलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।

chat bot
आपका साथी