पार्षद की शिकायत पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बृहस्पतिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा निकिता के स्वजनों को सांत्वना देने के दौरान हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:40 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:40 PM (IST)
पार्षद की शिकायत पर 
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के 
खिलाफ मुकदमा दर्ज
पार्षद की शिकायत पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जासं, फरीदाबाद : बृहस्पतिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा निकिता के स्वजनों को सांत्वना देने पहुंचने के दौरान नगर निगम पार्षद जयवीर खटाना से हुई कहासुनी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता अशोक रावल ने पार्षद जयवीर खटाना पर अपने व कुमारी सैलजा के साथ दु‌र्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। उनकी शिकायत पर मुजेसर थाने में पार्षद के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। शनिवार को पार्षद ने भी मुजेसर थाना पुलिस को शिकायत दे दी। पार्षद ने आरोप लगाया है कि कुमारी सैलजा के जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता अशोक रावल, सुमित गौड, जितेंद्र चंदेलिया, राजेंद्र भामला, बाबूलाल सहित आठ-10 अन्य ने उनका रास्ता रोका। उनके साथ गाली-गलौज की, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पार्षद की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले की जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी