टायर पंक्चर कर कारोबारी की कार से बैग उड़ाया

मुजेसर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने टायर पंक्चर कर कारोबारी को कार रोक उससे बैग उड़ा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:32 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:32 PM (IST)
टायर पंक्चर कर कारोबारी  की कार से बैग उड़ाया
टायर पंक्चर कर कारोबारी की कार से बैग उड़ाया

जासं, फरीदाबाद : मुजेसर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने टायर पंक्चर कर कारोबारी को कार रोकने के लिए मजबूर कर दिया। कार का शीशा तोड़कर सीट पर रखा बैग उड़ा लिया। बैग में लैपटाप सहित अन्य सामान था। पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-10 फरीदाबाद निवासी दीप आनंद की सरूरपुर क्षेत्र में फैक्ट्री है। शाम को फैक्ट्री से वे कार में घर लौट रहे थे। मुजेसर ईस्ट इंडिया चौक के पास उनकी कार का टायर पंक्चर हो गया। पास ही एक पंक्चर वाले की दुकान थी। उन्होंने कार उसके पास लगा दी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो युवकों ने कार का शीशा तोड़ दिया। कार के अंदर रखा बैग उड़ाकर ले गए। बैग में लैपटाप के अलावा जरूरी कागजात थे। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी