युवकों की धींगामस्ती से बुजुर्ग की जान पर बनी

गांव दयालपुर में दो युवकों की धींगामस्ती से एक बुजुर्ग की जान पर बन आई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 05:57 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:57 PM (IST)
युवकों की धींगामस्ती से 
बुजुर्ग की जान पर बनी
युवकों की धींगामस्ती से बुजुर्ग की जान पर बनी

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : गांव दयालपुर में दो युवकों की धींगामस्ती से एक बुजुर्ग की जान पर बन आई। युवक बुजुर्ग को करीब एक महीने से परेशान कर रहे थे। 17 अक्टूबर की रात उन्होंने बुजुर्ग की बैठक में सुतली बम फोड़ दिए, जिससे बुजुर्ग की हालत खराब हो गई। बुजुर्ग ने युवकों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

76 वर्षीय बुजुर्ग राजपाल हृदय के मरीज हैं। रात में वे घर से थोड़ी दूर बनी बैठक में सोते हैं। पिछले कुछ समय से गांव के साहिल और सन्नी उन्हें परेशान कर रहे थे। वे बैठक के बाहर रात में कभी अपनी मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालते, कभी बैठक में पत्थर फेंक कर भाग जाते। राजपाल ने दोनों के घर जाकर उनके स्वजनों को इस बारे में बताया, मगर उन्होंने कहा कि लड़के उनके कहने में नहीं हैं। बुजुर्ग ने अपने स्तर पर भी दोनों युवकों को समझाने की कोशिश की, मगर उनकी हरकतें बंद नहीं हुई। 17 अक्टूबर की रात दोनों युवकों ने सीमाएं पार करते हुए रात को सो रहे बुजुर्ग की बैठक में सुतली बम चला दिए। इससे पूरी बैठक में धुआं हो गया। सोफे में आग लग गई। अचानक धमाके की आवाज सुनकर राजपाल के बेटे व पोते भागकर बैठक में पहुंचे। तेज आवाज व धुएं के कारण बुजुर्ग की हालत खराब हो गई थी। बेटे व पोते ने किसी तरह उन्हें संभाला। वहीं दूसरी तरफ आरोपित युवक वहीं खड़े होकर बुजुर्ग को गालियां व जान से मारने की धमकी देने लगे। परिवार वालों ने कंट्रोल रूम को फोन कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपित युवक जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बुजुर्ग ने पुलिस को दोनों युवकों के खिलाफ शिकायत दे दी। थाना प्रभारी ने अपने स्तर पर गांव में आरोपित लड़कों के बारे में पड़ताल की, तो मालूम हुआ कि उन्होंने पूरे गांव को परेशान किया हुआ है। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी