अपराध कर भागने वाले बाइक सवारों की फोटो होगी वायरल

अगर कोई बाइकर्स राह चलती लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी करके भागता है तो उसकी फोटो वायरल होनी चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:10 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:10 PM (IST)
अपराध कर भागने वाले बाइक 
सवारों की फोटो होगी वायरल
अपराध कर भागने वाले बाइक सवारों की फोटो होगी वायरल

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : अगर कोई बाइकर्स राह चलती लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी करके भागता है, तो उसका फोटो-वीडियो बनाकर वायरल कर देना चाहिए, ताकि ऐसे बदमाशों को पकड़ने में आसानी हो। यह बात पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने अपने कार्यालय में पुलिस पब्लिक मीटिग के दौरान कही।

उन्होंने मीटिग में आए आमजन से यह भी कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 43 में जनता को भी गिरफ्तारी की शक्ति प्रदान की गई है, ताकि पुलिस और जनता के साझे प्रयास से बदमाश न बच सकें। इस दौरान सराय ख्वाजा से राहुल, ओल्ड फरीदाबाद से राधेश्याम सैनी, एनआइटी पांच से सुनील तलवार, एनआइटी दो से हरेंद्र सिंह, गांव लकड़पुर से गोविद राम, जवाहर कालोनी से महेंद्र, राजीव कालोनी से गिरिराज, मुजेसर से जगतसिंह, चावला कालोनी बल्लभगढ़ से रामफल, गांव प्रहलादपुर से अमरचंद सरपंच, सेक्टर-8 से सुनील, गांव चांदपुर भूरा सिंह, पलवली से रिकू शर्मा, खोरी जमालपुर से हारुण अली, सुभाष नगर बल्लभगढ़ से सुभाष बंसल, सेक्टर-17 से जयबीर नागर, डबुआ कालोनी से सतबीर और गांव बड़ौली से रविद्र कुमार मौजूद थे। पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस द्वारा जनता को जागरूक करने के बाद अब आमजन खुद की सुरक्षा की जिम्मेदारी समझते हुए अपने रिहायशी क्षेत्र को गेट लगाकर और गार्ड रखकर सुरक्षित कर रहे हैं। घरों तथा गली में सीसीटीवी कैमरे लगा रहे हैं। इस दौरान कुछ आमजन द्वारा अपने-अपने इलाके की समस्याएं बताई गईं, जिन्हें संबंधित थाना प्रभारी से मौके पर बात करके हल कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी