50 से अधिक कारें चोरी करने वाला शातिर चोर चढ़ा हत्थे

अलग-अलग राज्यों से 50 से अधिक महंगी कारें चोरी करने वाला शातिर चोर दबोच लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:31 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:14 AM (IST)
50 से अधिक कारें चोरी करने 
वाला शातिर चोर चढ़ा हत्थे
50 से अधिक कारें चोरी करने वाला शातिर चोर चढ़ा हत्थे

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : अलग-अलग राज्यों से 50 से अधिक महंगी कारें चोरी करने वाला शातिर चोर क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपित की पहचान जवाहर नगर हिसार निवासी रॉबिन उर्फ राहुल उर्फ हेमंत उर्फ जॉनी के रूप में हुई है। पुलिस का दावा है कि आरोपित की 16 गर्लफ्रेंड हैं। उनके और अपने शौक पूरे करने के लिए वह कारों की चोरी करता था। उसने देशभर में कारें चोरी करने की बात क्राइम ब्रांच को बताई है। आरोपित को करीब एक साल पहले दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हाल में वह जेल से छूटा और फिर से कारें चोरी करने लगा। जेल से छूटने के बाद उसने 31 अगस्त को सेक्टर-28 फरीदाबाद में घर के बाहर खड़ी फॉ‌र्च्यूनर कार चोरी की थी। क्राइम ब्रांच ने यह मामला सुलझा लिया है। गाजियाबाद, जोधपुर राजस्थान से फॉ‌र्च्यूनर और गुरुग्राम से जीप चोरी करना भी उसने कबूल किया है। क्राइम ब्रांच ने वहां की पुलिस को सूचित कर दिया है।

क्राइम ब्रांच-30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल के मुताबिक आरोपित को मुखबिर की सूचना पर बदरपुर बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया। आरोपित गंजेपन का शिकार है। हर बार वह अलग-अलग तरह की विग लगाकर भेष बदलता था और चोरी करता था। आरोपित महज 12वीं तक पढ़ा है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी की कारों को वह संपर्क में आने वाले लोग को सस्ते में बेच देता था। एक कार को खोलने में वो 10 मिनट लगाता था। अधिकतर वारदातें उसने सुबह के वक्त अंजाम दीं। पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी है।

chat bot
आपका साथी