मोबाइल-लैपटाप की तलाश में क्राइम ब्रांच ने डाला हिडन नदी किनारे डेरा

गांव जसाना में दंपती (सुखबीर-मोनिका) की हत्या मामले में पुलिस मोबाइल व लैपटाप की तलाश कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:43 PM (IST) Updated:Sun, 16 Aug 2020 06:04 AM (IST)
मोबाइल-लैपटाप की तलाश में 
क्राइम ब्रांच ने डाला हिडन नदी किनारे डेरा
मोबाइल-लैपटाप की तलाश में क्राइम ब्रांच ने डाला हिडन नदी किनारे डेरा

स्लग : दंपती हत्याकांड

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : गांव जसाना में दंपती (सुखबीर-मोनिका) की हत्या मामले में उनके मोबाइल और लैपटाप की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच ने दादरी यूपी के पास हिडन नदी किनारे पर डेरा डाल दिया है। क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी सुमेर सिंह अपनी टीम के साथ गोताखोरों की मदद से नदी में मोबाइल और लैपटाप ढूंढने में जुटे हैं। इस मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित विष्णु और उसके साथियों ने क्राइम ब्रांच को बताया था कि मोबाइल और लैपटाप तोड़कर दादरी के पास हिडन नदी में फेंक दिए थे। आरोपित तीन दिन की रिमांड पर हैं। यह मामला आपत्तिजनक फोटो के आधार पर ब्लैकमेलिग से जुड़ा है, इसलिए दोनों के मोबाइल और लैपटाप की बरामदगी बेहद जरूरी है। इस मामले में पुलिस सुखबीर के साले ब्रह्मजीत से भी पूछताछ कर सकती है। पुलिस ने विष्णु की काल डिटेल खंगाली, जिसमें पता चला है कि मंगलवार शाम करीब 5-6 बजे के बीच उसकी ब्रह्मजीत से फोन पर लंबी बातचीत हुई थी। पुलिस ब्रह्मजीत से यह पता करने की कोशिश करेगी कि उस दिन विष्णु से फोन पर क्या बातचीत हुई। बता दें कि मंगलवार को हुई दंपती की हत्या मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 ने सुखबीर के साले ब्रह्मजीत के साले विष्णु व उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया था।

chat bot
आपका साथी